ETV Bharat / state

बदरपुर में आप का नगर निगम के लिए चुनावी कैंपेन जारी

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 11:02 AM IST

पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद आप कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं. दिल्ली में जगह-जगह जश्न मना रहे हैं और इस जीत को आगामी एमसीडी चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं.

aap mcd election campaign in badarpur
aap mcd election campaign in badarpur

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में जगह-जगह जश्न मनाते नजर आ रहे हैं और इस जीत को आगामी एमसीडी चुनाव से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी परचम लहराएगी और विजय प्राप्त करेगी. इसी कड़ी में बदरपुर में शुक्रवार शाम को जश्न मनाया.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर इलाके में आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब में मिली जीत का जश्न मनाया और लोगों के बीच लड्डू बांटे. वहीं इस दौरान पूर्व विधायक राम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा की और क्षेत्र के समस्याओं के लिए बीजेपी निगम पार्षद और विधायक को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में ऐतिहासिक जीत मिली है. बीजेपी भले ही नगर निगम चुनाव टालने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाएगी. चुनाव उन्हें कराना पड़ेगा और चुनाव में आम आदमी पार्टी जीतेगी.

बदरपुर में आप का नगर निगम चुनावी कैंपेन जारी

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंजाब में मिली जीत का मनाया जश्न

वहीं सरजीत चौकन ने बताया कि आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है और जो बीजेपी वाले भगवा छा रहा है कह रहे हैं इससे कुछ नहीं होगा हम उनसे बड़े हिंदू हैं. बतातें चलें कि गुरुवार को देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमें जहां 4 राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.