ETV Bharat / state

फुटपाथ की लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 4:16 PM IST

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया है कि पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे युवक को बाहर निकाला गया. जांच में पता चला कि युवक नशेड़ी था और चोरी के इरादे से लिफ्ट के साइड में घुसा था. इसी दौरान हादसा हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

फुटपाथ की लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत
फुटपाथ की लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत

लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अरविंदो मार्ग पर देर रात फुटपाथ की लिफ्ट में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना रात लगभग 8:22 बजे की बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां उसको कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से निकाला गया. अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह नशेड़ी था और चोरी के इरादे से लिफ्ट में घुसा था. इस दौरान कुछ छात्र लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे, उन्हें पता चला कि लिफ्ट बीच में रुकी हुई है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग झपटमार को दबोचा, दो रिसीवर भी गिरफ्तार


घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और पुलिस के लोगों से बात की है. पता चला है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वह लिफ्ट में चोरी करने के उद्देश्य घुसा था. चोरी के चक्कर में ही वह व्यक्ति लिफ्ट के साइड में एक जगह खुली होती है वहां पर घुसा था, उसमें वह फंस गया. उसने कुछ पार्ट्स वहां से चुराए, लेकिन इसी दौरान वहां पर फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. कुछ लोग बच्चे जब लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे, उन्होंने इसकी जानकारी दी.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे युवक को बाहर निकाला गया. जांच में पता चला कि युवक नशेड़ी था और चोरी के इरादे से लिफ्ट के साइड में घुसा था. इसी दौरान हादसा हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 5398 शिक्षकों का प्रमोशन, 2023 में कई काम होंगे पूरे: प्रो. योगेश सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.