ETV Bharat / state

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, दो मजदूर घायल

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:56 PM IST

दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में बुधवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी. इसमें युवक बच गया, लेकिन वहां खड़े दो मजदूरों को गोली जा लगी, जिसमें वो घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन कर रही ही.

दिल्ली में एक युवक फायरिंग
दिल्ली में एक युवक फायरिंग

दिल्ली में एक युवक पर हुई फायरिंग में दो मजदूर घायल

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोगल इलाके में अचानक फायरिंग हो गई. इसमें 2 लोगों को गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों घायल मजदूर हैं. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाश किसी और को गोली मारने आ रहे थे, लेकिन गोली मजदूरों को जा लगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर रही है.

वहीं, जिस व्यक्ति को गोली मारने के लिए बदमाश आए थे उसका नाम निखिल बताया जा रहा है. निखिल ने बताया कि वह एटीएम में पैसे जमा कराने के लिए आया था, लेकिन पैसे जमा नहीं हुए. इसके बाद वह एटीएम के बाहर आया. इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और उसके ऊपर फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग में उसे कुछ नहीं हुआ, लेकिन टेंट की दुकान पर काम कर रहे दो मजदूरों को गोली लग गई. मजदूरों को पुलिस ने एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित ने बताया कि उसके ऊपर हमला दिलावर और अमन डैमेज नाम के व्यक्ति ने किया है. पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं. दोनों 2019 में जेल से छूट कर बाहर आए हैं.

इसे भी पढ़ें: Class 12th Student Stabbed in Kalkaji: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य हिरासत में

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1:40 बजे हजरत निजामुद्दीन थाने में फायरिंग की घटना और दो घायलों के संबंध में एक कॉल मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को निखिल नाम का एक शख्स मिला. उसने बताया कि दो लड़कों ने उस पर फायरिंग कर दी. मगर उनका निशाना चूक गया और पास में खड़े दो मजदूरों को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए. दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 337/ 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.