ETV Bharat / state

दिल्ली: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:31 AM IST

truck collide with scooty at fatehpur beri in delhi scooty rider died on the spot
देखिए दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर कितनी सतर्क पुलिस

दिल्ली में सड़क हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र का है. जहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. मौके पर स्कूटी सवार शख्स की मौत हो गई. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम सीडीआर चौक पर मौजूद ट्रैफिक जवानों से बातचीत करने पहुंची.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दिल्ली में जिस तरह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने आज रोड पर आने-जाने वाले लोगों से रोड पर होने वाले एक्सीडेंट के प्रति जागरूक किया. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस हर रेड लाइट पर सक्रिय नजर आई.

देखिए दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर कितनी सतर्क पुलिस

जब ईटीवी भारत की टीम ने सीडीआर चौक पर मौजूद ट्रैफिक जवान से बात की, तो उन्होंने बताया कि हम लोगों से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी देते हैं. इसके साथ ही लोगों को यह सलाह भी देते हैं कि लोग अपनी साइट पर ही अपने वाहन को चलाएं और तेजी से ना चलाएं. बता दें कि इस ड्राइव में महरौली सर्किल ट्रैफिक इंस्पेक्टर कंचन लाल मीणा, एएसआई बलजीत सिंह यस आई बृजमोहन हेड कांस्टेबल नवल किशोर राज सिंह और कांस्टेबल रविंद्र हंसराज मनोज और महेश शामिल थे.

जब हमने ट्रैफिक जवान से प्रदूषण को लेकर बात की और पूछा दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए रेड लाइट गाड़ी ऑफ अभियान का पालन लोग किस तरह से कर रहे हैं, तो इस पर ट्रैफिक जवान ने बताया कि अभी जो लोग जागरूक हैं, वहीं लोग रेड लाइट पर अपनी गाड़ी को बंद कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.