ETV Bharat / state

10 अगस्त से तीन दिवसीय एमएसएमई एक्सपो का आयोजन, पार्टनर देश के तौर पर रूस होगा शामिल

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:44 PM IST

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नौंवा इंडिया इंटरनेशनल एमएसएई एक्सपो एवं समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. 10 से 12 अगस्त तक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर प्रकार के उद्यमी अपनी स्टॉल लगाएंगे. इस एक्सपो में रूस पार्टनर देश के तौर पर शामिल होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : नौंवे इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो एवं समिट- 2023 का आयोजन प्रगति मैदान के हाल नं. 07 में किया जा रहा है. तीन दिवसीय एक्सपो की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. आयोजन का समापन 12 अगस्त को होगा. देश-विदेश के लगभग 1000 से अधिक सेलर्स, बायर्स, इनवेस्टर्स, टैक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स, कंसलटेंट्स इसमें हिस्सा लेंगे. एमएसएमई फोरम देश के 32 प्रदेशों में और 21 विदेशी चैप्टर्स में खुल चुके हैं.

इस साल एक्सपो में जम्मू-कश्मीर राज्य के उत्पादों की प्रदर्शनी के विशेष पैवेलियन के अलावा मध्यप्रदेश व एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पूरे देश के छोटे कारोबारी, स्वरोजगार में लगे युवा, महिलाएं, एससी-एसटी वर्ग के 300 स्टालों में ओडीओपी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी व सेल्स होगी. एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के चेयरमैन रजनीश गोयनका ने बताया कि प्रदर्शनी एवं विभिन्नि सम्मिट सेशन की अध्यक्षता प्रस्तावना जम्मू कश्मीर के लिए मनोज सिन्हा करेंगे और इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, नारायण राणे, अनुराग ठुकर, जितेंदर सिंह, पुरष्टम रूपला जी, मीनाक्षी लेखी एवं जनरल वीके सिंह मौजूद रहेंगे.

रजनीश गोयनका ने बताया कि इस बार रूस पार्टनर देश के रूप में शामिल होगा. इसके अलावा कई देशों के राजदूत की भी भागीदारी होगी. एमएसएमई के प्रमोशन के लिए उन्होंने पिछले दिनों 15 दिन रूस का दौरा किया, जिससे बड़ी संख्या में रूसी प्रतिनिधियों एवं बायर्स की भागीदारी सुनिश्चित हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम का सहयोग करते हुए भारत के विदेशों में स्थित लगभग 150 व्यवसायियों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने को कहा है, जिसके बहुत सकारात्मक नतीजे नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, 26 जुलाई को उद्घाटन

एक्स्पो में मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओपी सकलेचा की पहल पर मध्य प्रदेश सहभागी प्रदेश के रूप में भागीदार रहेगा। इन राज्यों के विभिन्न जिलों में वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट प्रोत्साहन योजना के तहत बन रही लगभग 100 से अधिक हस्तशिल्प, हथकरघा, हैंडलूम, आर्गेनिक निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी होगी.

ये भी पढ़ें: Festival of Libraries: बच्चों और बड़ों को खूब भाया, प्रगति मैदान में उमड़े विजीटर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.