ETV Bharat / state

Three Accussed Arrested in Delhi: दिल्ली में हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:23 AM IST

दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, अब पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी दिल्ली-गुरुग्राम रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है.

Three accused arrested in murder case
Three accused arrested in murder case

नई दिल्ली: राजधानी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नबी करीम इलाके में 27 जनवरी की देर रात शादी समरोह में जा रहे एक युवक जतिन उर्फ जूड़ी के हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. वारदात को एक टैटू आर्टिस्ट सौरभ ने अपने भाई अक्ष्य और रिश्तेदार रजनीकांत के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पकड़े जाने के बाद आरोपी सौरभ ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि जतिन के उसकी पत्नी के साथ गहरे संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे. उसने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया, मगर वे नहीं माने. इसके बाद उसने जतिन को रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि 27 जनवरी को देर रात लेडी हार्डिंग अस्पताल से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. मृतक जतिन के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या की गई थी. इसके बाद नबी करीम थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि वारदात को सौरभ, उसके भाई अक्षय और रिश्तेदार रजनीकांत ने अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ और इसके रिश्तेदार रजनीकांत को सुल्तानपुरी इलाके से दबोच लिया. मगर अक्षय फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी नरेश खनका ने एसएसओ नबी करीम अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर शिवकरण, एसआई हर्ष, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू लाल, वीरेंद्र, जिले सिंह, ताराचंद, कॉन्स्टेबल विजयंत और सीताराम को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-Man Murdered Wife in Ghaziabad: वेब सीरीज देखकर की पत्नी की हत्या, लाश दफन कर डाले बाजरे के बीज

जांच के दौरान पुलिस ने उसकी मां और पत्नी के मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर रखा. 30 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से उसकी पत्नी के मोबाइल पर कॉल आया, जिसकी लोकेशन गुजरात के सूरज में मिली. इसके बाद पता चला कि ट्रेन में यात्रा के दौरान अक्षय ने किसी यात्री का मोबाइल लेकर कॉल की है. इसके बाद उसने वडोदरा, गुजरात में किसी राहगीर के मोबाइल से कॉल की. पुलिस ने मां और पत्नी को भरोसे में लेकर अक्षय को दिल्ली आने के लिए कहा. जब वह बस में सवार होकर दिल्ली आने लगा, तब पुलिस ने उसे गुरुग्राम से बीच रास्ते में ही दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक सौरभ अपने भाई अक्षय के साथ कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में टैटू आर्टिस्ट का काम करता है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार के आधार पर पूछताछ कर के आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Class 12th Student Stabbed in Kalkaji: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.