ETV Bharat / state

संगम विहार पुलिस ने गश्त के दौरान एक सक्रिय बीसी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:01 PM IST

दक्षिण दिल्ली की संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने इलाके में गश्त के दौरान एक बदमाश को दबोचा है. वह थाने का एक सक्रिय बीसी है. उसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैसल उर्फ खड़का (28) निवासी आई ब्लॉक संगम विहार के तौर पर की गई है. आरोपी संगम विहार थाने का एक सक्रिय बीसी है और उस पर पहले से 24 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Two Died in Road Accident: नोएडा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि थाना संगम विहार दक्षिण जिला क्षेत्र में सड़क पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय रूप से अलग-अलग समय पर पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है. गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था और संवेदनशील क्षेत्रों में जानकारी हासिल की जा रही थी. जेल से जमानत और पैरोल पर छूटे अपराधियों पर भी नजर पुलिस के द्वारा नजर रखी गई. संगम विहार थाने की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी.

गश्त के दौरान रात करीब 8:10 बजे पुलिस टीम जब संगम विहार के आई ब्लॉक में पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी देखकर वह भागने लगा. हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान फैसल के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ संगम थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस की लापरवाही आई सामने, FIR के लिए 22 दिनों से पीड़ित काट रहा थाना और चौकी के चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.