ETV Bharat / state

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, तीन चाकू बरामद किए

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:10 PM IST

south delhi police team ने चेकिंग करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू बरामद किए गए हैं. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग कर रही है.

पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा
पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से तीन बटनदार चाकू भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवीद, विकास और नीरज के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के मालवीय नगर अंसारी नगर और सरिता विहार एक्सटेंशन के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग कर रही है. एसीपी ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ बेमेतरा जी के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसमें एएसआई सुभाष, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, भजनलाल, कॉन्स्टेबल मनीराम, बनवारी लाल को शामिल किया गया. 13 दिसंबर की रात लगभग 7:20 बजे पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिसकर्मी एम्स के gate-2 किदवई नगर के पास साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन में पहुंचे तो देखा कि तीन लोग तेजी से अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं.

पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया और उसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया और उसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. उनसे पूछताछ की गई और मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके और पुलिस को गुमराह करते रहे.

ये भी पढे़ं: दुस्साहसः छावला में वीडियो वायरल करने की धमकी दे पड़ोसी ने दाेबारा किया रेप

तलाशी के दौरान पुलिस को तीनों आरोपियों के पास से तीन बटन दार चाकू बरामद हुए. पूछताछ करने पर इनकी पहचान डेविड, विकास और नीरज के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.