ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: एक ऑक्सीजन सिलेंडर का 90 हजार चार्ज करते थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : May 10, 2021, 3:49 PM IST

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 15 लीटर का 40 हजार और 50 लीटर का 90 हजार चार्ज कर रहे थे. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी के घर से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक मोबाइल, 32 पीपीई किट और 1 लाख रुपए नकदी बरामद किया गया है.

oxygen-black-marketers-arrested-in-ambedkar-nagar
आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक मोबाइल, 32 पीपीई किट और 1 लाख रुपए नकदी बरामद किया गया है. आोरोपियों की पहचान पवन और विपिन नागर के रुप में हुई है, जो कि दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

पीसीर कॉल में मिली थी शिकायत

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायतकर्ता ने पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना दी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा है और 50 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर 90 हजार में बेच रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी लक्ष्य पांडेय ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

कड़ाई से पूछताछ में सामने आई सच्चाई

टीम ने जांच शुरू करते हुए जारी किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, स्थानीय और खुफिया जानकारी इकट्ठा की गई. तकनीकी जांच के आधार पर एक पवन नाम के व्यक्ति की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. शुरुआती पूछताछ में तो आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में अपनी भागीदारी से इनकार किया लेकिन जब टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

पढ़ें- मंत्री इमरान हुसैन को HC का नोटिस, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी का आरोप

15 लीटर का 40 हजार और 50 लीटर का 90 हजार चार्ज

आरोपी पवन ने बताया कि वह पिछले 2 सालों से cats एंबुलेंस सेवाओं के साथ पैरामेडिक्स के रूप में काम कर रहा है. पवन के मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि उसने कई लोगों को सिलेंडर भेजे थे, इसके साथ ही 15 लीटर का सिलेंडर 40 हजार रुपये और 50 लीटर का सिलेंडर का 90 हजार चार्ज करता था.

घर से नकदी और पीपीई किट बरामद

पुलिस टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर 1 लाख रुपये नकदी, 32 पीपीई किट, दो ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद कर लिए हैं. वहीं आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी विपिन नागर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.