ETV Bharat / state

छतरपुर: सांसद रेमश बिधूड़ी नें RWA के साथ मिलकर 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन किट

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:36 AM IST

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दो वर्ष पूर्ण होनें को लेकर भाजपा सेवा ही संगठन के तहत कार्यक्रम कर रही है. इसी के तहत आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी नें RWA के साथ मिलकर छतरपुर में 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटी है.

MP Remash Bidhuri distributed ration kits to 100 needy families with RWA
100 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन किट

नई दिल्ली: मोदी सरकार के कार्यकाल को सात वर्ष पूरे होनें को लेकर भाजपा नें सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी नें छतरपुर इलाके के राजपुर में RWA के साथ मिलकर 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण की है.

जरूरतमंदों को बांटी राशन किट 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन किट

जमीनी स्तर पर करनें के दिए निर्देश

राजपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता रोहित भारद्वाज द्वारा कराया गया. जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे सासंद नें सभी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करनें के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करनें के निर्देश दिए हैं.

MP Remash Bidhuri distributed ration kits to 100 needy families with RWA
राशन किट

ये भी पढ़ें:-South Delhi: सांसद रमेश बिधूड़ी ने 125 बेड के खोले तीन आइसोलेशन सेंटर

'AAP' पर बोला हमला

सांसद नें आप पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की बल्कि भाजपा लगातार इन लोगों की सेवा करती आ रही है. उनका कहना है कि उनके सेवा कार्यों को देखते हुए ही आज स्कूल में मुफ्त राशन बांटा का रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.