ETV Bharat / state

खबर का असर: सतबरी गांव की मुख्य सड़क पर लगे कूड़े के ढेर को किया गया साफ

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:53 AM IST

छतरपुर क्षेत्र के सतबड़ी गांव में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले मुख्य सड़क के पास लगा कूड़े का अंबार लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब यहां सफाई कर दी गई है.

Litter dump on main road of Satbari village of Chhatarpur cleaned
कूड़े के ढेर को किया गया साफ

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर क्षेत्र के सतबड़ी गांव की मुख्य सड़क के पास लगा विशाल कूड़े का अंबार लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब यहां सफाई कर दी गई है.

कूड़े के ढेर को किया गया साफ

गांव में लगा था कूड़े का अंबार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' के तहत दिल्ली नगर निगम ने "गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान" चलाया है. जिसमें मुख्य सड़कें, गालियां और कूड़ा ढलाव में विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा. लेकिन सतबड़ी से गुजरने वाली छतरपुर से भाटी माइन्स को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पास कई दिनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ था.

लोगों ने ली राहत की सांस

जिसके कारण यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है. इस कूड़े ने सड़क पर कब्जा कर लिया था और यहां फैली गंदी बदबू लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही थी. साथ ही यहां बीमारियों का खतरा भी बना हुआ था. लेकिन अब यहां पूरे गंदगी के ढेर को साफ कर दिया गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.