ETV Bharat / state

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कल्पना शुक्ला फिलीपींस रवाना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 4:05 PM IST

उत्तर प्रदेश की बेटी कल्पना शुक्ला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत के तरफ से भाग लेने के लिए फिलीपींस रवाना हो गई है. एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके परिवार और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता

कल्पना शुक्ला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता

नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने कि लिए कल्पना शुक्ला भारत से फिलिपींस के लिए रवाना हो गई. आज भारत में देश की बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में नए मुकाम को हासिल कर रही है. बेटियां या बहू घर से बाहर नहीं निकलती, ना ही वह कोई काम करती है. यह सारी बातें पुरानी हो गई है. नए दौर में भारत की बेटियां और महिलाएं ना सिर्फ अपने घर परिवार का बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन कर रही है.

दरअसल, फिलिपींस में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता एक अक्टूबर से शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया भर की कई देशों से महिलाएं आएगी और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसी कार्यक्रम के लिए भारत का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश की रहने वाली कल्पना शुक्ला करने जा रही है. कल्पना एक गृहणी होने के साथ-साथ अपने फैशन के शौख को हमेशा जिंदा रखा है. इसमें परिवार ने कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ भी दिया. शायद इसी का नतीजा है कि आज उन्हें दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है.

कल्पना शुक्ला फिलिपींस रवाना होने के लिए जब एयरपोर्ट पर आई तो उनके सिर पर पहले से अन्य प्रतियोगिता में जीता हुआ ग्राउंड लगा हुआ था. इसके अलावा उन्होंने भारत का तिरंगा लेकर अपने सभी फैंस का अभिवादन किया. बता दें, फिलिपींस में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कोई आम नहीं है. यहां दुनिया के कोने कोने से शादीशुदा महिलाएं आती है. यह प्रतियोगिता बेहद प्रोफेशनल तरीके से की जाती है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी और 8 अक्टूबर को इसका फाइनल होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. महज 11 साल की उम्र में भारत ही नहीं विश्व में कमाया नाम, प्रीशा ने कड़ी मेहनत और लगन से सीखे डांस के कठिन स्टेप
  2. Asian Games 2023: एशियन गेम्स में पदक लाने वाली शूटर मेहुली घोष और विजयवीर सिद्धू से खास बातचीत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.