ETV Bharat / state

महज 11 साल की उम्र में भारत ही नहीं विश्व में कमाया नाम, प्रीशा ने कड़ी मेहनत और लगन से सीखे डांस के कठिन स्टेप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:06 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के वैशाली की रहनेवाली प्रीशा गुप्ता डांस के कठिन स्टेप्स बड़ी आसानी से कर लेती है. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में 20 सेकंड में 26 बार बैक हैंड फ्लिप कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा चुकी है. उनका कहना है कि वह रेडबुल और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है. उनसे बातचीत के प्रमुख हिस्से...

डांसर प्रीशा गुप्ता से बातचीत

नई दिल्ली: उम्र कुछ भी हो अगर ठान लिया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. यह साबित कर दिखाया है महज 11 साल की प्रीशा गुप्ता ने. जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में उन्होंने 20 सेकंड में 26 बार बैक हैंड फ्लिप कर इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया. इतना ही नहीं डांस के कठिन स्टेप को प्रीशा ने कड़ी मेहनत और लगन सीखी है. प्रीशा ने 41 सेकेंड में 36 बार डांस स्टेप एयर फ्लेयर कर विश्व के डांसरों के आगे भी चुनौती पेश की है.

लंदन और अन्य देशों की कई संस्थाओं ने इसे विश्व रिकार्ड भी बताया है. प्रीशा पंजाबी रैपर रफ्तार की दिल्ली वाली बातचीत एलबम में अपने डांस से चार चांद लगा चुकी हैं. आईपीएल ऐड, डांस इंडिया डांस, लिटिल चैंप्स, डांस विथ मी समेत अन्य शो में भी प्रीशा अपना हुनर दिखा चुकी हैं. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली प्रीशा परिवार के साथ गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर- 4 स्थित नीलपदम-2 सोसायटी में रहती हैं. उनके पिता समीर गुप्ता, मां मिनी और भाई समर्थ हैं. भविष्य में वह रेडबुल और ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. प्रस्तुत है ईटीवी भारत की प्रीशा गुप्ता से बातचीत का प्रमुख अंश...

सवाल: कहां से डांस के इन कठिन स्टेप को करने की प्रेरणा मिली और कब से अभ्यास कर रही हैं?
जवाब: बचपन से ही मुझे डांस करने का शौक था. मेरा परिवार सपोर्ट करता था. जब मैं पांच साल की थी, तब मेरी मम्मी ने मुझे न्यूक्लियर डांस अकेडमी में भेजना शुरू कर दिया. मैं पूरी मेहनत और लगन से डांस करती थी, जिससे मैं डांस के कठिन स्टेप को भी आसानी से सीखने लगी. यह देख मेरे डांस टीचर ने मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे डांस और जिम्नास्ट के कठिन स्टेप को सीखने में बहुत मेहनत की. तब से लगातार मेहनत करती आ रही हूं.

सवाल: अब तक की क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं और उन उपलब्धियों के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी?
जवाब: लॉकडाउन में स्कूल बंद थे. ऑनलाइन क्लासेज चलती थीं. मुझे अभ्यास के लिए ज्यादा समय मिल जाता था. तब मैंने 41 सेकेंड में 36 बार ऐयर फ्लेयर किया और मेरी मम्मी ने इसकी वीडियो कई साइटों पर डाली. विभिन्न देशों के लोगों ने वीडियो देखी और कॉल कर बताया कि अब तक विश्व में किसी भी महिला ने 41 सेकेंड में 36 बार ऐयर फ्लेयर नहीं किया है. यह विश्व के डांसरों के लिए एक चैलेंज है. इतना ही नहीं बियोंड द लिमिट और टू हार्ड टू बाइट जैसी संस्था ने अपने वेबसाइट पर हमारे एयर फ्लेयर को विश्व रिकार्ड बताया है. इससे पहले साल 2019 हमने 20 सेकेंड में 26 बार बैक हैंड फ्लिप कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था. 50 से अधिक डांस कॉम्पटीशन और रियल्टी शो में भाग ले चुकी हूं.

सवाल: नियमित कितना अभ्यास करती हैं और भविष्य में आपने क्या लक्ष्य निर्धारित किया है?
जवाब: मैं नियमित 2 से 3 घंटे अभ्यास करती हूं. इसमें डांस टीचर साजिद सिद्दीकी और अभिषेक दास मेरी बहुत मदद करते हैं. इस अभ्यास से मैं शरीरिक रूप से स्वस्थ रहती हूं. डांस के जिन कठिन स्टेप को मैं करती हूं, वह जिमनास्टिक के अंतर्गत आते हैं. रेड बुल विश्व का एक बड़ा प्लेटफार्म है, जिस पर मैं डांस प्रस्तुत कर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं. इसके साथ ही ओलंपिक गेम्स में भारत का नाम रोशन करना चाहती हूं. इसी उद्देश्य से मैं लगातार मेहनत कर रही हूं. 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद में ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले सकूंगी.

सवाल: हवा में उछालना, सिर और हाथ पर पूरी शरीर का भार लेकर डांस करना कठिन है. ऐसे में अपने शरीर का भार कैसे कम रखती हैं? आपकी डाइट क्या हैं?
जवाब: मैं डांस के जिन कठिन स्टेप को करती हूं, उन्हें करने के लिए बहुत स्टैमिना और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. यदि शरीर का भार बढ़ जाएगा तो समस्या होने लगेगी. ऐसे में शरीर का भार भी नहीं बढ़ने देना है और स्टैमिना को भी बनाए रखना होता है. डांस टीचर ही हमारे डाइट का चार्ट तैयार करते हैं, जिसमें हम स्प्राउट, दूध, बादाम, जूस वाले फल, अंडे, मीट आदि का सेवन करती हूं. पिज्जा बर्गर खाने का मन करता है तो मैं अपने लक्ष्य को याद करती हूं. फिर इन्हें खाने का मन नहीं करता है.

सवाल: पढ़ाई के साथ डांस का अभ्यास और विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को कैसे मैनेज करते हैं और दूसरों को क्या संदेश देना चाहती हैं?
जवाब: मैं पढ़ाई और अभ्यास को बहुत अच्छे से मैनेज कर लेती हूं, क्योंकि डांस का अभ्यास करने के बाद मुझे खेलने या टाइम पास करने के लिए किसी अन्य काम को करने की जरूरत नहीं पड़ती है. मेरे इस मैनेजमेंट के कारण मुझे स्कूल से इस बार ऑलराउंडर का अवार्ड भी मिला है. डांसर विभिन्न क्षेत्र में अभ्यास और स्ट्रगल कर रहे लोगों से मैं यही कहना चाहूंगी कि वह निरंतर मेहनत और लगन से अभ्यास करते रहें सफलता जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

  1. World Heart Day: दिल्ली में हर साल औसतन 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हार्ट अटैक सेः डॉ. प्रेम अग्रवाल
  2. दिल्ली के 8 साल के मयंक ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज, 1 से 100 तक रोमन संख्याएं लिखी सबसे तेज
Last Updated :Sep 29, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.