ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव परिणाम : जीते हुए प्रत्याशियों ने सड़कों पर निकाला जुलूस, लगा जाम

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:01 PM IST

एमसीडी चुनाव परिणाम
एमसीडी चुनाव परिणाम

दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम आ चुका है. आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. इससे आप कार्यालय में जश्न का माहौल है. जीते हुए प्रत्याशियों ने सड़कों पर जुलूस निकाला. इसके कारण कई जगहों पर जाम लग गया.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में सरकार बना रही है. 134 सीटों पर आप की जीत हुई है. यानी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, BJP लगातार चौथी बार सत्ता पाने से चूक गई है. उसे 104 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को सिर्फ नौ सीट ही जीत सकी. वहीं, मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने सड़कों पर जुलूस निकाला. इसके कारण कई जगहों पर जाम लग गया.

दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मां आनंदमयी मार्ग पर लंबा जाम दिखा. इसके अलावा भी कई सड़कों पर जाम देखने को मिला. दरअसल, इलाकों में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया. लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

एमसीडी चुनाव परिणाम

ये भी पढ़ें : चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर को मिली जीत, AAP ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से बनाया था उम्मीदवार

जीबी पंत पोटेक्निक में बनाए गए मतगणना केंद्र में 3 विधानसभा, संगम विहार, कालकाजी और तुगलकाबाद के वार्डों में जीते उम्मीदवारों ने विजय जुलूस निकाला, जिसके बाद मां आनंदमयी मार्ग पर जाम लग गया. दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव बीते 4 दिसंबर को हुए थे जिस के परिणाम बुधवार को 7 दिसंबर को घोषित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.