ETV Bharat / state

थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की गई नाबालिग की हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:00 AM IST

four arrested for murder minor boy in ambedkar nagar
four arrested for murder minor boy in ambedkar nagar

Four arrested for murder of minor boy: राजधानी में थप्पड़ का बदला लेने के लिए चार लोगों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए चार लोगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मदनगीर के रहने वाले 17 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई है. वहीं की पहचान आरोपियों में 18 वर्षीय तुषार, 18 वर्षीय वरुण, 21 वर्षीय विनय व 22 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ बूची के रूप में की गई है. सभी आरोपी मदनगीर के ई-2 ब्लॉक के रहने वाले हैं, जिनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए हैं.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस को 29 नवंबर की रात आठ बजे घटना की पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने पुलिस को बताया कि दक्षिणपुरी लाल बिल्डिंग के पास चार-पांच लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. इसके बाद क्राइम टीम ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए. हालांकि कुछ समय बाद अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. पता चला कि उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ छह वार किए गए थे. पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक की हत्या कर पार्क में फेंका शव, अब तक नहीं हुई पहचान

चाकू गोदकर लिया थप्पड़ का बदला: जांच में पता चला कि दीवाली के दिन पीयूष की दो आरोपियों भूपेंद्र व वरुण से लड़ाई हुई थी, जिसमें पीयूष ने दोनों को थप्पड़ मार दिया था. इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बुधवार को पीयूष पर चाकू से हमला कर दिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- रंगदारी की मांग न मानने पर दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी के घर पर चलाई गई गोलियां

Last Updated :Dec 1, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.