ETV Bharat / state

Demolition in Mehrauli: महरौली में पांचवें दिन भी चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने कही ये बात

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:45 PM IST

राजधानी के महरौली क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन डीडीए का बुलडोजर चला. इस दौरान लोगों ने कहा कि हमारे मकानों को अवैध कहकर तोड़ा जा रहा है, जो कि सही नहीं है.

DDA bulldozers in action for fifth day in Mehrauli
DDA bulldozers in action for fifth day in Mehrauli

महरौली में पांचवें दिन चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली के भूल भुलैया इलाके में डीडीए की कार्रवाई लगातार पांचवे दिन भी जारी रही. जिन लोगों को उनके मकान पर स्टे नहीं मिला है उनके मकानों पर आज बुलडोजर चला. जिन लोगों के मकान तोड़े गए उन्होंने कहा कि, यह जमीन हमें अलॉट की गई थी और अचानक यह जमीन अवैध कैसे हो गई. हम पिछले कई सालों से यहां पर रह रहे हैं लेकिन अब डीडीए के लोग हमारे घरों को अवैध बताकर तोड़ रहे हैं, जबकि हमारी पूरी जमा पूंजी इन्हीं मकानों में लगी हुई है. हमारी बातों को कोई सुनने को तैयार नहीं है.

मंगलवार सुबह 10 बजे से ही यहां डीडीए की कार्रवाई शुरू हो गई. हालांकि इस मामले में 2 बजे कोर्ट में भी सुनवाई होनी है, लेकिन डीडीए के बुलडोजर का चलना जारी है. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से विस्थापित लोगों के साथ हमेशा धोखा होता रहा है. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान में और अब यहां भी हमारे घर को उजाड़ा जा रहा है. इसके बाद हमलोग कहां जाएंगे. लोगों ने शिकायत की, कि डीडीए ने कार्रवाई करने से एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस दिया था, जो सरासर गलत है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

बता दें कि दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर मंगलवार तक के लिए रोक लगाई गई है. इस मामले पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसमें लगभग 500 याचिकाकर्ता हैं, जिन्होंने स्टे लगाने के लिए आवेदन किया है. इसपर दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई होगी. हालांकि जिन लोगों को स्टे मिल चुका है उनके घरों को नहीं तोड़ा गया, लेकिन जिन लोगों को स्टे नहीं मिला है उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Demolition in Mehrauli: दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.