ETV Bharat / state

महिला से लूटपाट के मामले में फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 3:37 PM IST

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पूर्वी दिल्ली के आजाद नगर से गिरफ्तार किया है.

dfd
adfds

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम में लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को पूर्वी दिल्ली के आजाद नगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम दिवाकर शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी को एक महिला यात्री कश्मीरी बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान आरोपी गौतम दिवाकर ने अपने साथी पंकज और साधन के साथ महिला को सवारी की पेशकश की. उन्होंने महिला से अपनी वैगन आर कार से बदरपुर दिल्ली छोड़ने के लिए कहा. महिला कार में बैठ गई और तीनों आरोपियों ने उसके पास से 75 हजार की नकदी लूट ली.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi : राजौरी गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, 350 क्वार्टर शराब बरामद

इस संबंध में कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज किया. इससे पहले एक और घटना दर्ज की गई थी, जिसमें कापसहेड़ा की तरफ महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों पर लगातार नजर रखे हुए थी. छानबीन के दौरान हेड कांस्टेबल कृष्णन को एक आरोपी गौतम दिवाकर(40) निवासी पूर्वी आजाद नगर शाहदरा दिल्ली के बारे में कुछ जानकारियां मिलीं. जिस पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज थे. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और जाल बिछाकर पूर्वी आजाद नगर के पास से आरोपी गौतम दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनपढ़ है और ईस्ट आजाद नगर शाहदरा दिल्ली में किराए के मकान में रहता है. वह एक ड्रग एडिक्ट है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Youth Died in Delhi: बाइक सवारों ने बैटरी चोरी के शक में की युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.