ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, सब्जी के रिक्शे पर करता था शराब सप्लाई

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:09 PM IST

delhi news
दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो सब्जी बेचने वाले रिक्शा पर शराब बेचता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 15 कार्टून शराब बरामद किया गया है.

दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला के सीआर पार्क पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सब्जी बेचने के साथ-साथ अवैध शराब को भी बेचा करता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 15 कार्टून और शराब सप्लाई में इस्तेमाल एक रिक्शा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है. वह दिल्ली के जेजे कैंप तिगड़ी का रहने वाला है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सीआर पार्क इलाके में पुलिस टीम को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में शराब के आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इसी क्रम में सीआर पार्क थाने के कॉन्स्टेबल गौरव को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी रिक्शा चलाकर अलकनंदा क्षेत्र में सब्जी के नीचे शराब सप्लाई करता है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही छापेमारी के लिए एसीपी अभिनंदन ने एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अमित कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हिमांशु, धर्मवीर और कॉन्स्टेबल गौरव को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कलयुगी पोते ने 90 वर्षीय दादी को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने अलकनंदा के पास एक जाल बिछाया और करीब 2 घंटे तक अलकनंदा रोड से प्रवेश कर रहे सब्जी रिक्शा चालकों पर कड़ी नजर रखी. सुबह करीब 8:00 बजे एक सब्जी रिक्शा इलाके में घुसा. शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए रिक्शा वाला मौके से भागने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. रिक्शे की तलाशी लेने पर 15 कार्टून अवैध शराब मिला, जिसमें 180 शराब की बोतलें बरामद हुई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह फरीदाबाद हरियाणा से शराब लाता है और दक्षिणी दिल्ली में ही इसकी सप्लाई करता है. वह एक रिक्शे पर सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था. इसी बीच वह शराब की संभावित खरीदारों तक शराब पहुंचाता था. वहीं, सिराली संबंध से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी के पास डिवाइडर से टकराया स्कूटर, 14 वर्षीय नाबालिग की हुई मौत, 2 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.