ETV Bharat / state

AATS टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 14 कार्टून शराब और एक ऑटो बरामद

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 1:46 PM IST

राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों को खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ टीम ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

delhi news
दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी करने के मामले में एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 14 कार्टून, जिसमें 700 क्वॉर्टर अवैध शराब और एक ऑटो बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद हनीफ निवासी हरिजन कैंप खानपुर नई दिल्ली और बाबू निवासी मदनगीर नई दिल्ली के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिला क्षेत्र में शराब की आपूर्ति और जुए की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कर्मचारियों को स्पेशल रूप से यह काम सौंपा गया था. इसके तहत स्टाफ कर्मचारी लगातार इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी बीच 16 जनवरी को एशियन मार्केट रेड लाइट साकेत में ऑटो में भारी मात्रा में शराब की आपूर्ति के संबंध में विशेष सूचना हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह को प्राप्त हुई. उन्होंने सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी राजेश बामनिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई राहुल मलान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, हेड कॉन्स्टेबल सोमबीर, इंद्रराज सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार और अरविंद को टीम में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

AATS स्टाफ की टीम ने एशियन मार्केट रेड लाइट साकेत के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक संदिग्ध ऑटो को देखा. मुखबिर के इशारा करने पर टीम ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए ऑटो चालक ने रफ्तार तेज कर दी और मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया. इसके बाद दो व्यक्तियों को पकड़ लिया. जांच के दौरान ऑटो से 14 कार्टून अवैध शराब बरामद किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ साकेत थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची नाबालिग, पुलिस ने पति के खिलाफ रेप का केस किया दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.