ETV Bharat / state

AATS और स्पेशल स्टाफ टीम ने भगोड़े दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:23 PM IST

अलग-अलग मामलों में अदालत द्वारा घोषित भगोड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी पिछले 12 - 13 सालों से फरार चल रहे थे. जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद अदालत ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया था. फिलहाल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे इन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

अदालत द्वारा घोषित भगोड़े दो अपराधी गिरफ्तार
अदालत द्वारा घोषित भगोड़े दो अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ और AATS स्टाफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान मनोज पुरोहित (50) निवासी कुलदीप बिहार जिला जोधपुर राजस्थान और हरपाल सिंह (47) निवासी ग्राम पास जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में की गई है. आरोपी मनोज को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है जबकि हरपाल सिंह को AATS की टीम के द्वारा पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष रूप से साकेत न्यायालय द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने का काम दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस को सौंपा गया था. टीम लगातार इस पर छानबीन कर रही थी. अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम में एसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल रोशन और यशपाल को शामिल किया गया.

वहीं, दूसरी टीम इंस्पेक्टर उमेश यादव जिसमें हेड कांस्टेबल पंकज कृष्ण को शामिल किया गया. टीम को पीओ को पकड़ने का काम सौंपा गया. टीम ने लगातार क्षेत्र की स्थानीय जांच की. मानव खुफिया जानकारी एकत्र की गई. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर दोनों ही टीमों ने छापेमारी कर दो पीओ को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में इनकी पहचान मनोज पुरोहित निवासी जिला जोधपुर राजस्थान और हरपाल सिंह निवासी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले 12 - 13 सालों से फरार चल रहे थे. जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद अदालत ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया था. फिलहाल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे इन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.