ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, किया इस्तीफे की मांग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 2:33 PM IST

BJP Leaders Protested Against Congress: दिल्ली में भाजपा नेताओं ने रविवार को कांग्रेस और सांसद धीरज साहू के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तो धीरज साहू की संसद सदस्यता खत्म करने की भी मांग की.

BJP leaders protested against congress
BJP leaders protested against congress

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी होने को लेकर सोमवार को 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर दिल्ली भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व सांसद धीरज साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धीरज साहू की संसद सदस्यता को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच ईडी और सीबीआई को करनी चाहिए और धीरज साहू से पूछताछ करनी चाहिए. जब एक सांसद के पास इतने रुपये मिले हैं, तो अन्य कांग्रेस नेताओं ने कितने रुपये का गोलमाल किया होगा. साथ ही उन्होंने धीरज साहू को गिरफ्तार करने की भी मांग की. धरना प्रदर्शन उत्तर पूर्वी जिला की भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो और होम रजिस्ट्री को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सरकार से लगाई गुहार

गौरतलब है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक रुपये की बरामदगी के बाद भाजपा लगातार हमलावर बनी हुई है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसपर कहा कि विपक्षी पार्टियां केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से इसलिए डरती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसे खुलासों का डर है. उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी राशि की बरामदगी होने के बाद भी इंडिया अलायंस मौन है, यह आश्चर्य की बात है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रहा वेतन, भाजपा ने प्रदर्शन करने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.