ETV Bharat / state

बुराड़ी में बढ़ते अपराध को लेकर सामाजिक संस्थाओं की बैठक, दिल्ली पुलिस को सौपेंगे ज्ञापन, उचित कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:52 PM IST

crime in Burari Delhi
बुराड़ी में बढ़ते अपराध को लेकर बैठक

दिल्ली के बुराड़ी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्यण लिया कि इसे लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. increasing crime in Burari

नई दिल्ली: बुराड़ी में बीते दिनों हुई गोलीबारी के बाद से इलाके के लोग दहशत में है जिसमें एक व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया है. दिनदहाड़े व्यापारी पर गोली चलाई गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बुराड़ी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में फैसला लिया गया कि क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलना, स्नैचिंग, चोरी और लूट जैसी घटनाओं को लेकेर सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय लोग दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे. जिसमें क्षेत्र की कई घटनाओं का जिक्र होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस के आला अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

बैठक में मौजूद बुराड़ी के स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग लगातार घट रही है. दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. कई घटनाएं ऐसी भी हैं जिनकी शिकायत लोग डर के मारे नहीं दर्ज करा पाए हैं. इन सब मामलों को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अब बुराड़ी इलाके में सामाजिक संस्थाओं ने यह फैसला लिया कि हम दोबारा से शिकायतों को इकट्ठा कर पुलिस को ज्ञापन देंगे. यह ज्ञापन दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को दिया जाएगा.

बुराड़ी में बढ़ते अपराध को लेकर बैठक
बुराड़ी इलाके में पहले भी दिल्ली के मशहूर गैंगेस्टर टिल्लू व गोगी के गुर्गों के बीच गैंगवारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. बीते दिनों कारोबारी के साथ हुई घटना को भी गैंगवारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.