ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 11 में किराएदार व सर्वेंट्स वेरिफिकेशन कैंप का आयोजन

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:36 PM IST

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में शाहबाद डेयरी थाना पुलिस द्वारा किराएदार ओर सर्वेंट वेरिफिकेशन कैंप आयोजित किया गया. आउटर नॉर्थ जिले के DCP के निर्देश के बाद इस कैंप का आयोजन किया गया है.

shahbad dairy police organized tenant verification camp
किराएदार सत्यापन शिविर

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए जहां दिल्ली पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आम जनता के लिए भी समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है. अपराध रोकने के लिए पुलिस आए दिन लोगों से अपील करती है कि वो पुलिस की आंख और कान बनें.

किराएदार सत्यापन शिविर का आयोजन

इसी के मद्देनजर शाहबाद डेयरी थाना के रोहिणी सेक्टर 11 में 2 दिन का किराएदार और सर्वेंट वेरिफिकेशन कैंप का आयोजन किया गया. गौरलतब है कि रोहिणी सेक्टर 11, शाहबाद डेरी थाना इलाके में आता है और यहां से थाने की दूरी तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर है. जिसको लेकर बुजुर्गों व महिलाओं को वेरिफिकेशन कराने के लिए थाने जाना पड़ता था.

समस्या को देखते हुए डीसीपी गौरव शर्मा ने रोहिणी सेक्टर 11 में ही कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए. वहीं आम जनता भी पुलिस के इस काम की तारीफ कर रही है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने जिले के डीसीपी की हिदायत के बाद यहां कैंप आयोजित किया है. इससे यहां के लोगों को फायदा होगा.

बता दें कि इस तरह के आयोजन पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए कारगर साबित होते हैं, क्योंकि इससे लोगों को कानून का पालन करने में सुगमता होती है. वहीं पुलिस के पास भी इलाके में रह रहे किराएदारों और सर्वेंट्स की सारी जानकारी आ जाती है, जिससे किसी भी घटना के बाद पुलिस आसानी से छानबीन कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.