ETV Bharat / state

रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुंदरकांड और हवन कर लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:34 PM IST

रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दिल्ली के किराड़ी इलाके में लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सुंदरकांड और हवन कर के अपना आक्रोश व्यक्त किया. किराड़ी के 70 फुटा रोड पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए भागवान से प्रार्थना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

किराड़ी इलाके में स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंका गया.

नई दिल्लीः रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दिल्ली के किराड़ी इलाके में हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने आक्रोश दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सुंदरकांड और हवन कर के अपना आक्रोश व्यक्त किया. यज्ञ के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्या और चंद्रशेखर ऊर्फ रावण का पुतला भी दहन किया.

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यह मुद्दा अब एक राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अब विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. विरोध प्रदर्शन की इसी फेहरिस्त में रविवार को किराड़ी इलाके में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि, इस दौरान अक्रोशित लोगों ने अलग ही अंदाज में अपना विरोध जताया.

किराड़ी के 70 फुटा रोड पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए भागवान से प्रार्थना की और उनके लिए हवन व सुंदरकांड किया. सभी ने भगवान से प्रार्थना की कि ऐसे नेताओं पर भगवान अपनी दया दृष्टि बनाए रखे. हवन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य व चंद्रशेखर आजाद का पुतला दहन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के अमर्यादित बयानबाजी से सनातन धर्म से जुड़े लोगों की आस्था को गहरी चोट लगी है, इसलिए यह यज्ञ किया गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

ये भी पढे़ंः डीआरडीओ और गेल में काम कर चुके इंजीनियर ने की खुदकुशी

बता दें, रामचरितमानस पर दिए गए बयानबाजी के बाद से ही इसका चारो तरफ पुरजोर विरोध किया जा रहा है. जगह जगह विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि यह विरोध प्रदर्शन आगे और कितना विकराल रूप लेता है.

ये भी पढ़ेंः Jaya Bachchan Showed Finger: सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी हुई हमलावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.