ETV Bharat / state

मंगोलपुरी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लूट की वारदात, एक जुवेनाइल सहित तीन को दबोचा

author img

By

Published : May 2, 2022, 11:15 AM IST

मंगोलपुरी में दुकान में लूट की वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक जुवेनाइल सहित तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में शामिल तीन चाकू, 20 हजार रुपये और कपड़े बरामद किया है.

LOOT IN MANGOLPURI
LOOT IN MANGOLPURI

नई दिल्ली: मंगोलपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुकान में लूट का मामला सुलझाते हुए एक जुवेनाइल सहित तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में शामिल तीन चाकू, 20 हजार रुपये और कपड़े बरामद किया है.

डीसीपी समीर शर्मा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को थाना मंगोल पुरी में डकैती के संबंध में एक PCR कॉल मिली थी. सूचना के बाद पुलिस स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता लोकेश कुमार ने बताया कि वह दुकान 'मिलर कलेक्शन' में सेल्समैन है. उसने बताया कि दोपहर करीब 2.10 बजे जब वह दुकान पर अकेला था तो तीन लड़के चाकू लेकर दुकान में घुसे और 20 हजार रुपये, कपड़े और एक नीला प्लास्टिक कवर जिसमें उसकी दुकान की आईडी, बिजली बिल आदि की फोटो कॉपियां लेकर फरार हो गए.

मंगोलपुरी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लूट की वारदात

ये भी पढ़ें: मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे और लाठी-डंडे

प्राथमिकी दर्ज कर एसीपी वीरेंद्र कादयान, एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में SI दिलबाग, हेड कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल अमित कुमार की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल के पास CCTV फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरी के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की गई. गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान मोहम्मद प्रतीक उर्फ दहिया और रितिक उर्फ पप्पू के रूप में हुई है. आरोपियों से वारदात में शामिल तीन चाकू, लूटी गई 20 हजार रुपये की राशि और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल तीनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.