ETV Bharat / city

मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे और लाठी-डंडे

author img

By

Published : May 1, 2022, 11:03 PM IST

नोएडा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट की तस्वीर
मारपीट की तस्वीर

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में मामूली विवाद ने कुछ इस कदर बड़ा रूप ले लिया कि दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 का है. जहां जेपी सोसायटी के अंदर कुछ लोग घुस आए और वहां के रहने वालों से मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है दो सोसायटियों के बीच बनने वाले एक कामन पार्क को लेकर विवाद हुआ. इसमें एक सोसायटी के लोगों ने विरोध जताया. रविवार को हुई इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर थाने गई.

सीसीटीवी फुटेज

जेपी अमन सोसायटी और पड़ोस की एक सोसाइटी के बीच कामन पार्क बन्ना है, जिसे लेकर टावर के प्रतिनिधि द्वारा फार्म पर साइन कराने का मामला चल रहा था. कुछ लोग विरोध भी कर रहे थे. फार्म पर हस्ताक्षर करने के विवाद में बातचीत के बाद इस कदर मामला बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.


वहीं, बताया जा रहा है कि जल्द सोसायटी में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर दो गुट आपस में पहले से मनमुटाव चल रहा है. इस विवाद में एक पक्ष को गंभीर चोट भी आई है. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर थाने आई. वहीं, दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है. सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के साथ ही दी गई तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. साथ ही दोनों पक्षों का मेडिकल भी कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में गार्डों ने दो युवकों को लाठी-डंडों से पीटा, देखें वीडियो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.