ETV Bharat / state

दिल्ली के किराड़ी में किया गया गोवर्धन पूजा का आयोजन

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:31 PM IST

दिल्ली के किराड़ी इलाके में बुधवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन (Govardhan Puja organized in Kirari Delhi) किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने बताया कि हर साल इसी तरह गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है.

Govardhan Puja organized in Kirari Delhi
Govardhan Puja organized in Kirari Delhi

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को विभिन्न जगहों पर गोवर्धन पूजा का आयोजन (Govardhan Puja organized in Kirari Delhi) किया गया. इसी क्रम में यहां के किराड़ी क्षेत्र में आदर्श यादव समाज संगठन ने आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान लोगों ने गोवर्धन पूजा कर समाज में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

किराड़ी में गोवर्धन पूजा का आयोजन

आयोजन में उपस्थित आदर्श यादव समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां आए लोगों की मदद की. साथ ही लोगों ने भी गोवर्धन पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन जी की आराधना की. लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से आदर्श यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है. साथ ही बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जाता है, जिससे वह भी सनातन धर्म को जान सकें.

यह भी पढ़ें-पूर्व पार्षद ने गोवर्धन पूजा पर बनाई भगवान श्रीकृष्ण की सुन्दर कलाकृति

वहीं, संगठन के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार गोकुलवासियों की रक्षा करने और देवराज इंद्र का घमंड चूर करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाया था. इसके बाद इंद्रदेव ने उनसे क्षमा याचना की थी. तब से लेकर आज तक गोवर्धन जी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. आयोजन में यादव समाज के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे. इस दौरान आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.