ETV Bharat / state

किराड़ी इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:21 PM IST

दिल्ली के किराड़ी इलाके में सवेरा एनजीओ की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कई जांच की गई. इनमें नेत्र जांच, शुगर, बीपी, महिला रोग, बाल रोग, दांतों से संबंधित जांच शामिल रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

किराड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया. शिविर में विशेष तौर पर महिलाओं को तरजीह दी गई. बड़ी संख्या में आसपास की महिलाओं ने इस कैंप का फायदा उठाया.

कोरोना महामारी के बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से आजकल अनेक जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. कई सामाजिक संस्थाएं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के किराड़ी इलाके में सवेरा एनजीओ की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कई जांच की गई. इनमें नेत्र जांच, शुगर, बीपी, महिला रोग, बाल रोग, दांतों से संबंधित जांच शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और इसका लाभ उठाया. सवेरा एनजीओ के संस्थापक प्रमोद कुमार ने कहा कि महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करना इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य मकसद था. कहा कि अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपनी शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहतीं हैं. वह घर के कामकाज और परिवार की देखभाल में खुद के स्वास्थ्य की अनदेखी करती हैं. इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया, ताकि महिलाओं को उनके घर के नजदीक ही इस तरह की सुविधाएं मिल सके.

कोरोना महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. जरूरी है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे. ताकि विशेषतौर पर महिलाएं इनका लाभ ले सकें.


यह भी पढ़ेंः मोदी ने अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिसोदिया को जेल करवाई: संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.