ETV Bharat / state

Delivery Boy Beaten: बाइक टच होने पर डिलीवरी बॉय को पीटकर किया अधमरा, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:45 AM IST

Delivery boy was beaten with sticks
Delivery boy was beaten with sticks

दिल्ली में सड़क पर गाड़ी चलाते समय बाइक टच होने पर एक डिलीवरी बॉय की डंडे से पिटाई कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

बाइक टच होने पर डिलीवरी बॉय को पीटकर किया अधमरा

नई दिल्ली: राजधानी में गुस्सा लोगों में इस कदर हावी है, कि लोग जरा सी बात पर एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जा रहे हैं. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां महज बाइक टच होने से सड़क पर दंपति और उनके अन्य रिश्तेदार ने एक डिलीवरी बॉय को लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. हालांकि पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपी सुलेन्दर, उसकी पत्नी कविता और रिश्तेदार सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की बाइक और घटना में इस्तेमाल डंडे भी जब्त कर लिए हैं.

बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुरी पुलिस को दोपहर करीब सवा तीन बजे फिरनी रोड, पूठ कलां इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को साहिल नाम का व्यक्ति घायल हालत में मिला. देखा गया कि साहिल की गर्दन, पीट आदि पर चोट के आधा दर्जन से ज्यादा निशान थे. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी. पुलिस के मुताबिक साहिल डिलीवरी बॉय का काम करता है और वारदात के वक्त वह अपनी बाइक चला रहा था.

यह भी पढ़ें-शाहदराः टॉयलेट करने पर दुकानदार की ऑटो चालकों ने की जमकर पिटाई, कुछ आरोपी हिरासत में

इस दौरान, जब वह फिरनी रोड, पूठ कलां के पास पहुंचा, तो आरोपियों की बाइक उसकी बाइक से टच हो गई, जिसपर उसने आरोपियों को सही तरह से बाइक चलाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी व हाथापाई हो गई. इसी झगड़े के दौरान महिला समेत तीन आरोपियों ने उसे लात, घूसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित साहिल की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी धारा 323/341/506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime News: लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.