ETV Bharat / state

Congress protest over Adani row: दिल्ली कांग्रेस ने किया LG आवास का घेराव, JPC जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:33 PM IST

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में सिविल लाइन स्थित राजभवन के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अडानी के घोटालों को लेकर जेपीसी जांच की मांग उठाई.

दिल्ली कांग्रेस ने किया LG आवास का घेराव
दिल्ली कांग्रेस ने किया LG आवास का घेराव

नई दिल्ली: अभी तक दिल्ली में गर्मी का तापमान पूरी तरह से बढ़ा नहीं है, लेकिन राजधानी में विपक्ष की राजनीतिक दलों में खासा उबाल देखने को जरूर मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सिविल लाइन स्थित राजभवन के सामने दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अडानी के कथित घोटालों को लेकर जेपीसी की जांच की मांग उठाई.

कांग्रेस ने किया उपराज्यपाल आवास का घेराव
कांग्रेस ने किया उपराज्यपाल आवास का घेराव

कांग्रेस का जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन: अनिल चौधरी ने अडानी के हिंडनबर्ग मामलें को लेकर जेपीसी की जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में सबसे बड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप रहने को लेकर भी बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब घोटाले प्रधानमंत्री मोदी के सह पर किया जा रहा है. लोगी की गाढ़ी कमाई कुछ चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखी जा रही है. इसके साथ-साथ जिस तरह से केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों को सीबीआई और ईडी द्वारा डराया जा रहा है यह दुर्भाग्य है, देश इसका हिसाब मांगेगा.

कांग्रेस ने किया उपराज्यपाल आवास का घेराव
कांग्रेस ने किया उपराज्यपाल आवास का घेराव

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : 'रद्द कर दें CBI का समन', तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

बता दें, प्रदर्शन कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, करावल नगर जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल व कांग्रेस नेता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. सभी नेताओं ने हाथों मे पोस्टर व तख्ती लेकर मोदी सरकार और अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ कर उनके साथ घोटालों में भागीदारी निभा रही है. कांग्रेस लगातार प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार और उद्योगपति के बीच मिलीभगत को उजागर करने की कोशिश कर रही है. इसलिए जेपीसी जांच से गौतम अडानी की कंपनियों के माहघोटाले उजागर कराने की मांग कर रही है. यदि जांच नहीं हुई तो कांग्रेस इससे भी उग्र प्रदर्शन सड़कों पर उतरकर करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : बीआरएस एमएलसी कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुईं, भेजे दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.