ETV Bharat / state

साफ पानी को लेकर भाजपा ने लोगों के साथ किया दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:08 PM IST

BJP along with local residents protest
BJP along with local residents protest

दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर भाजपा ने स्थानीय लोगों के साथ साफ पानी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पानी की सप्लाई की समस्या को सामने रखा और साफ पानी की निरंतर सप्लाई कराने की मांग की.

जल बोर्ड कार्यालय पर लोगों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी के बेगमपुर इलाके में पानी की समस्या को लेकर भाजपा ने स्थानीय लोगों के साथ रोहिणी सेक्टर 15 स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर पानी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में यहा रोज पानी नहीं आता है और जब आता भी है तो काफी गंदा पानी आता है. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से साफ पानी के सप्लाई किए जाने की मांग की और कहा कि समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इस मौके पर निगम पार्षद जय भगवान यादव ने बताया कि पूरे बेगमपुर वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है. क्षेत्र में वैकल्पिक दिनों में कुछ घंटे के लिए ही पानी आता है. इसपर स्थानीय निवासियों ने भी पानी के मुद्दे पर शासन और प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह केवल एक सांकेतिक प्रदर्शन था, जिसके बाद जल बोर्ड की तरफ से पानी की समस्या को लेकर आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: मानसून की पहली बारिश ने ही खोली नोएडा प्राधिकरण की तैयारियों की पोल

बता दें कि दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पानी की समस्या आम है. विशेषतौर पर गंदे पानी की समस्या का हर किसी को सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों का साफ पानी को लेकर इंतजार कब खत्म होगा, यह देखने वाली बात होगी. प्रदर्शन में स्थानीय महिलाएं भी शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें-Delhi Rain: सचिवालय बना दरिया, हाथ में जूते लेकर निकले अधिकारी, सरकारी दावों की खुली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.