ETV Bharat / state

दिल्ली में 12 साल की बच्ची को मौसा ने बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 1:20 PM IST

दिल्ली में 12 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. दिल्ली में दुष्कर्म के इस मामले में बच्ची के साथ उसके मौसा ने रेप किया है. बच्ची की मां की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी मौसा को खजूरी खास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (sent to jail) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना इलाके में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. 12 साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ उसके मौसा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम (uncle raped in Delhi) दिया. पीड़िता की मां की शिकायत पर खजूरी खास थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : -डी कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद, छोटा शकील और अन्य के खिलाफ NIA की चार्जशीट

28 अक्टूबर को हुई वारदात: बच्ची खजूरी खास थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है. पीड़िता का मौसा अपने परिवार के साथ पुरानी दिल्ली में रहता है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक आरोपी 28 अक्तूबर को पीड़िता के घर आया था. पीड़िता के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. आरोप है कि उसने पीड़िता के दो छोटे भाइयों को पैसे देकर दुकान से कुछ सामान लाने के लिए भेज दिया. उनके जाने के बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही परिवार वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उस बच्ची के माता-पिता के आने से पहले वहां से चला गया.

डॉक्टरों के बताने पर हुआ खुलासा : डर की वजह से उस बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया. दो नंबवर को पीड़िता के पेट में अचानक दर्द होने लगा. परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई. उसके बाद उसकी मां ने बच्ची से पूछताछ की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. उसके बाद बच्ची की मां ने मामले की शिकायत खजुरी खास थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : - Delhi riots: ताहिर हुसैन पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- हिंदुओं को नुकसान पहुंचाना था इसका मकसद

Last Updated : Nov 6, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.