ETV Bharat / state

बुराड़ी में तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:00 PM IST

बुराड़ी थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में जान चली गई. बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हादसे के अलावा हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुस्ता रोड पर श्मशान घाट के पास खून से लथपथ युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव के पास एक बाइक भी पड़ी हुई थी. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे लावारिस हालत में एक शव और मोटरसाइकिल मिला. पुलिस टीम घटना की सूचना पाकर वारदात स्थल पर पहुंची. पुलिस ने इलाके के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पास में पड़ी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि बाइक उत्तरी बाहरी दिल्ली के झंगोला निवासी करण के नाम पर रजिस्टर्ड है.

अंबेडकर नगर और महरौली थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

पुलिस ने शव की पहचान के लिए अलीपुर थाना से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी. करण के साथ हुए हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजन बुराड़ी थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि करण देर रात घर से निकला था. परिवार में उसके दो नाबालिग बच्चे और एक पत्नी है. सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे.

डीसीपी ने बताया कि मामले की पड़ताल के लिए जिले की क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची. मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की पड़ताल करते हुए पता चला कि करण की बाइक की रफ्तार तेज थी. अचानक संतुलन बिड़गने पर फिसल कर एक पेड़ से टकरा गई जिससे सिर में पत्थर लगने की वजह से काफी खून बहा और उसकी मौत हो गई, जबकि शरीर के किसी भी हिस्से पर चोट का निशान नहीं है. बुराड़ी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 279/304ए के तहत मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस हादसे के अलावा हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.