ETV Bharat / state

Jyoti Nagar Police Station: स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:21 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर के पुलिसकर्मियों के परिवार वालों ने स्टाफ क्वार्टर की लिफ्ट खराब होने को लेकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उनके क्वार्टरों की लिफ्ट 4 महीने से खराब पड़ी है. बुजुर्गों को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: यूं तो आपने बहुत से प्रदर्शन देखे होंगे लेकिन पुलिस विभाग के खिलाफ ही पुलिसवालों के परिवारों का प्रदर्शन आप पहली बार देख रहे होंगे. प्रदर्शन का यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर थाने का है. ज्योति नगर थाने के पास में ही पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के रहने के लिए स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं. यह स्टाफ क्वार्टर 7 मंजिला है. इनमें पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं. 4 महीने से इन सात मंजिला मकानों की लिफ्ट खराब है जिसके चलते इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: DDA Demolition: दिल्ली में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

इन क्वार्टरों में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिवार वालों का आरोप है कि 4 महीने से इन क्वार्टरों की लिफ्ट खराब है. जिसकी वजह से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिफ्ट खराब होने के चलते बुजुर्गों के लिए ऊपर-नीचे करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इन पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्होंने अपने डिपार्टमेंट में कई बार लिफ्ट ठीक कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही है. तख्ती पर लिखा है कॉलोनी में रहना हुआ नरक. पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को अपने ही डिपार्टमेंट से मदद नहीं मिल रही है. मजबूर होकर पुलिसकर्मियों के परिवार वालों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: हौज खास में दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचे मां-बेटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.