ETV Bharat / state

DDA Demolition: दिल्ली में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:30 PM IST

दिल्ली में डीडीए की कार्रवाई से परेशान झुग्गीवासियों ने अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झुग्गिवासियों का कहना है कि जिन जिन लोगों की झुग्गियां तोड़ी गई है सरकार उन्हें पूर्ण निवास के लिए मकान मुहैया कराए.

पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंदर जहां एक तरफ केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार "जहां झुगी वहां मकान" का नारा देती है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार दिल्ली के अंदर जगह-जगह झुगियां तोड़कर गरीब लोगों से उनकी छत छीनने में लगी है. इसी के मद्देनजर बुधवार को तमाम झुगी कलस्टर के लोगों ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ डीडीए के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डीडीए की कार्रवाई की वजह से हम खुले आसमान के नीचे अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं. सरकार हमारी सुध तक लेने नहीं आ रही है. हमारी मांग है कि जिन जिन लोगों की झुग्गियां तोड़ी गई है. सरकार के द्वारा उन लोगों को मकान दिया जाए और उनके पूर्ण निवास का उपाय किया जाए.

प्रदर्शन करने आए लोगों ने साफ तौर पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो तमाम सरकार झुग्गियां के अंदर आकर बड़े-बड़े वादे करती है. जब हमारे सर से छत छीनी जा रही थी तो कोई भी मदद करने नहीं आया. सरकार कहती है कि जहां झुग्गी वहां मकान दिया जाएगा. लेकिन हमारे सर से लगातार छत छीनी जा रही है और हमें कोई और जगह नहीं दी जा रही है.

गौरतलब है कि डीडीए द्वारा लगातार राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीडीए की कार्रवाई से परेशान झुग्गिवासियों ने अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झुग्गीवासियों का कहना है कि बिना फ्लैट दिए ही झुग्गियों को तोड़ा गया है. यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी दुकान से रोजी-रोटी चलती थी, लेकिन डीडीए के द्वारा उनके दुकानों को भी तोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: "जहां झुग्गी वहीं मकान" के तहत दिए गए फ्लैटों में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.