ETV Bharat / state

दूसरी शादी के लिए किया जज का जाली हस्ताक्षर, खुद को बताता था बीजेपी सांसद

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:02 AM IST

दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से खुद को सांसद बताकर (Fraud on pretext of being MP) ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दूसरी शादी करने के लिए तलाकनामे पर मैरेज जज के ही जाली हस्ताक्षर कर एक महिला को ठग लिया.

दिल्ली में ठगी की घटना
दिल्ली में ठगी की घटना

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से खुद को सांसद और एक नामी गिरामी पार्टी का बड़ा नेता बताता था. इस शख्स ने दूसरी शादी करने के लिए तलाकनामे पर मैरेज जज के ही जाली हस्ताक्षर कर डाले. पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली की मालवीय नगर थाना पुलिस ने जब तफ्तीश शुरु की तो ठग की करतूतों का भांडा फूट गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अनूप कुमार सिंह बताया जा रहा है.

पुलिस मुकदमे में नामजद गिरफ्तार आरोपी की मां, पिता सहित ( Fraud on pretext of being MP) बाकी अन्य कई आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा नोएडा सेक्टर-50 में रहने वाली युवती (पीड़िता) ने दर्ज कराया था. दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने गिरफ्तार आरोपी के पिता शत्रुघन सिंह और आरोपी की मां सहित कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया है. पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है. आरोपी ने पीड़िता को कई साल पहले हुई मुलाकात के दौरान कहा था कि वो तलाकशुदा है और उसका डिवोर्स हो चुका है.

सांसद होने का झांसा देकर ठगी
आरोपी ने पीड़िता को विश्वास में लेने के लिए उसे अपने माता-पिता से भी मिलवाया था. माता-पिता ने भी पीड़िता को यही कहकर झांसे में लिया कि उसका इकलौता बेटा अपनी पहली पत्नी से तलाकशुदा है और उसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. जैसे ही पहली पत्नी से तलाक की डिक्री कोर्ट से हासिल होगी, वो उससे दूसरी शादी कर लेगा. पीड़िता ने झांसे में आकर आरोपी से 18 फरवरी 2020 को दूसरी शादी मालवीय नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में कर ली. दर्ज मुकदमे के मुताबिक आरोपी और पीड़िता की पहली मुलाकात जनवरी 2015 में हुई थी. उसके बाद उन दोनों की एक दो और मुलाकातें हुईं. फरवरी सन् 2020 में अनूप कुमार सिंह ने ही पीड़िता को उसके साथ दूसरी शादी करने का प्रस्ताव दिया था.

ये भी पढ़ें: Shraddha Walker Murder Case: साकेत कोर्ट ने दी आरोपी के नार्को टेस्ट की इजाजत, मेडिकल टेस्ट के लिए एम्स लेकर पहुंची पुलिस

मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को विश्वास में लेकर जाल में फांसने के लिए हर वो हथकंडा अपनाया, जो वो अपना सकता था. पीड़िता को विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने सबूत के तौर पर उसे गाजियाबाद फैमली कोर्ट से मिली तलाक की डिक्री भी दिखाई थी. जब पीड़िता को विश्वास हो गया कि आरोपी का उसकी पहली पत्नी से कानूनी तौर पर तलाक हो चुका है, तो उसने बाद में आरोपी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. पुलिस के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने रंग बदलना शुरु कर दिया था. उसने पीड़िता से दस लाख रूपए नकद वसूले साथा ही उसने कामर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी उससे ठगी की, इसके साथ ही उसने कुछ चेक भी पीड़िता से साइन कराए थे. बाद में पीडि़ता को पता चला कि आरोपी अनूप कुमार सिंह उर्फ नटवरलाल एक महाठग है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.