ETV Bharat / state

सिविल लाइन पुलिस ने महिला ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, गैंगरेप की वारदात में थी शामिल

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 4:46 PM IST

दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसी महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसपर नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात में साजिश रचने का मामला दर्ज है. पुलिस ने उसके कब्जे से पांच लाख रुपये की फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है.

delhi news
दिल्ली में महिला ड्रग पेडलर

दिल्ली में महिला ड्रग पेडलर

नई दिल्ली: दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपये की फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है. गिरफ्तार महिला ड्रग पेडलर नशे की आदी है और उस पर सिविल लाइन थाने में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात में साजिश रचने का मामला दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि उत्तरी जिले में नशाखोरी सप्लाई चेन को तोड़ने की कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में किरण नाम की महिला ड्रग पेडलिंग (नशे) का कारोबार करती है. पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने मजनू टीला इलाके से किरण (40) को पांच लाख की फाइन क्वालिटी की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में ड्रग पेडलर महिला ने बताया कि वह किसी अछु नाम के शख्स से हेरोइन खरीद कर लाती है, जो भजनपुरा इलाके में रहता है. हेरोइन को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर 300 प्रति पैकेट बेचती थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करने वाले को फांसी की सजा

महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस अछु नाम के आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि जांच में पुलिस को पता चला कि महिला के ऊपर पूर्व में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात का षड्यंत्र रचने का मामला भी सिविल लाइन थाने में दर्ज है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडाः पूर्व DIG के साथ ठगी का मामला सुलझा, नाइजीरियाई के साथ ठगी का गिरोह चलानेवाले सात आरोपी गिरफ्तार

Last Updated :Feb 5, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.