ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: जौहरीपुर नाले में मिले शवों के मामले पर चार्जशीट दाखिल

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:21 PM IST

कोरोना काल के दौरान भी दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली हिंसा के मामलों की जांच में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जौहरीपुर नाले में मिले शवों के मामले पर चार्जशीट दाखिल की है.

Karkardooma Court
कड़कड़डूमा कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जौहरीपुर नाले के पास हुई हिंसा के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट इस चार्जशीट पर 18 जून को विचार करेगा.

व्हाट्सएप ग्रुप की जांच

चार्जशीट के मुताबिक 27 फरवरी को जौहरीपुर नाले से चार शव बरामद किए गए थे. चार्जशीट में कहा गया है कि 25 फरवरी और 26 फरवरी की दरम्यान रात को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इस व्हाट्सएप ग्रुप में सवा सौ सदस्य थे. इस ग्रुप के दो सदस्यों का पता लगाकर जांच की गई. इस ग्रुप के कुछ सदस्य केवल मैसेज भेजने और रिसीव करने का काम कर रहे थे, जबकि कुछ लोग हिंसा में शामिल थे. चार्जशीट के मुताबिक हाशिम अली की मौत के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि आमिर अली की मौत के मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हाशिम अली और आमिर अली दोनों भाई थे, उनकी हत्या 26 फरवरी को की गई थी.

दो और हत्या में भी चार्जशीट दाखिल

पुलिस ने महालक्ष्मी एनक्लेव के राहुल सोलंकी की हत्या और अनिल स्वीट्स के दिलबर नेगी की हत्या के मामले में एक दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में कहा गया है कि इस मामले में सीसीटीवी का फुटेज मिल गया है. घटना के दौरान इलाके के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर दिए गए थे.

12 अभियुक्त जेल में बंद हैं

चार्जशीट के मुताबिक इस मामले में गवाहों और संदिग्धों के कॉल डिटेल खंगालने के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्तों ने अपनी जमानत के लिए कई बार याचिकाएं दायर की हैं. उनकी जमानत याचिकाओं को दिल्ली पुलिस ने विरोध किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया था. सभी 12 अभियुक्त फिलहाल जेल में बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.