ETV Bharat / state

Robbery in Jewelry Shop: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, लोगों में दहशत

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:10 AM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लूट की घटना सामने आई है. घटना में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है.

Robbery in Jewelery shop during day in Burari
Robbery in Jewelery shop during day in Burari

बुराड़ी में दिनदहाड़े की गई लूट

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी थाना इलाके के दर्शन विहार में शनिवार देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को व्यस्त रोड पर स्थित शॉप पर अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि, अब तो दिन में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बताया कि उन्हें लूट की सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि तीन बदमाश बाइक पर आए और पिस्टल दिखाकर ज्वेलरी शॉप से सामान लूटकर ले गए. जानकारी के मुताबिक, बदमाश पहले इसी मार्केट पर बनी एक अन्य ज्वेलरी शॉप पर जाने की फिराक में बाइक से उतरे थे, लेकिन दुकानदारों ने बाइक से उतरते बदमाशों के हाथ में पिस्टल देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने तुरंत अपना शटर गिरा लिया था. इससे बदमाश उस दुकान पर किसी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पिस्तौल के दम पर महिला से लूट की कोशिश

हालांकि उन्हें करीब 6 दुकान छोड़कर एक और ज्वेलरी शॉप दिखाई दी, जहां बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल दर्शन विहार कॉलोनी में नाले के किनारे रोड पर बनी मार्केट की ज्वेलरी की शॉप में अचानक तीन बदमाशों ने घुसकर लूट को अंजाम दिया. तीनों ही बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी. लूटी गए सामान में 5 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी के साथ दुकानदार का मोबाइल भी शामिल है. स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-युवक की हत्या के मामले में फरार तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.