ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी में सभी सब्जियों के दाम में तेजी, 20 दिनों में लगभग दोगुने का इजाफा

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:18 PM IST

बारिश का असर सब्जियों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. पिछले 20 दिनों में लगभग सभी सब्जियों में दोगुने दाम का इजाफा हुआ है, जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया. वहीं टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां भी लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

आजादपुर मंडी में बढ़े सभी सब्जियों के दाम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश से हो रही है, जिसका सीधा असर सब्जियों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सब्जियों के दाम हुए दुगने: एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दुगने हो गए हैं. करीब 15 दिन पहले आजादपुर मंडी में थोक में मिलने वाली भिंडी 15 से 18 रुपए किलो थी, जो आज 30 से 35 रुपए किलो मिल रहा है. हरी मिर्च आज 35 रुपए किलो बिक रही है, जो 3 दिन पहले 25 रुपए किलो थी. शिमला मिर्च आज आजादपुर मंडी में 30 रुपए किलो बिक रहा है, जो 3 दिन पहले 5 से 6 रूपए किलो था. पालक भी 10 से 20 रुपए किलो हो गया.

इसे भी पढ़ें: Inflation Rate: बारिश के बाद दिल्ली की मंडियों में हुआ टमाटर लाल, दाम की बढ़ोतरी से विक्रेता परेशान

बारिश में और बढ़ेंगे दाम: मंडी के अधिकारियों व व्यापारियों का साफ कहना है कि यदि आगे और बारिश आती है, तो सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं. बारिश के कारण फसल खराब होने से सब्जियों के दामों में उछाल आ रहा है. लोग अब हरी साग सब्जियां भी खुलकर नहीं खा पा रहे, क्योंकि सभी सब्जियों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. सब्जियां भी अब लोगों से दूर हो रही है आने वाले कुछ दिनों में दामों में कमी आने की भी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ें: आम को पछाड़ और लाल हो गया टमाटर, जानें दिल्ली में क्या है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.