आम को पछाड़ और लाल हो गया टमाटर, जानें दिल्ली में क्या है कीमत

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:57 PM IST

delhi update news

राजधानी दिल्ली सहित देश भर में एक बार फिर से टमाटर की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं. वहीं फलों का राजा 'आम' टमाटर की तुलना में काफी सस्ती बिक रही है. टमाटर 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है.

नई दिल्ली : दिल्ली सहित देश भर में एक बार फिर से टमाटर की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं. वहीं फलों का राजा 'आम' टमाटर की तुलना में काफी सस्ती बिक रहा है. टमाटर 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि आम 100 रुपये में ढाई से तीन किलो तक मिल रहा है.

तस्वीरें, डाबड़ी के फल-सब्जी मंडी की हैं. मंडी में जहां आम की भरमार लगी है तो वहीं टमाटर कम मात्रा में नजर आ रहा है. इस समय टमाटर की कीमत 80 से 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिस वजह से खरीदार सोच-समझ कर ही इसकी खरीदारी कर रहे हैं. मंडी दुकानदार भी उसी अनुसार टमाटर को बेचने के लिए ला रहे हैं.

डाबड़ी सब्जी मंडी का हाल
दरअसल, गर्मी और बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई थी. इस कारण मांग के अनुसार, टमाटर की सप्लाई नहीं है. इसलिए टमाटर की कीमतें बढ़ी हुई हैं. इस समय दिल्ली में सिर्फ शिमला और बेंगलुरु से टमाटर आ रहे हैं. मांग के अनुसार, सप्लाई नहीं होना और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के बढ़ने की वजह से भी इसकी कीमत पर असर पड़ा है. इसके अभी और भी बढ़ने की संभावना है.
delhi update news
डाबड़ी सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत
वहीं मंडी में आम टमाटर की तुलना में काफी कम कीमत पर बिक रहा है. मंडी के फल विक्रेता के अनुसार, इस समय सस्ते होने के कारण आम खूब बिक रहा है. मार्केट में कई तरह के आम काफी मात्रा में उपलब्ध हैं. सीजनल फल होने के कारण लोग इसे चाव से खरीद कर खा रहे हैं. आम सामान्यतः 100 रुपये में ढाई से तीन किलो तक बिक रहा है.
delhi update news
दिल्ली में आम की कीमत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.