ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार में पार्टियों की तैयारियों ने पकड़ा जोर, बीजेपी और कांग्रेस ने खेला दांव

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:09 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरा दमखम दिखा रही है. साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का भरोसा भी दिला रही है.

MCD election campaign in West Delhi
MCD election campaign in West Delhi

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों में चुनाव कार्यालय खोलने से लेकर चुनाव प्रचार जोश आ रहा है. दिल्ली एमसीडी के चुनाव में बीजेपी,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरा दमखम दिखा रही है. साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का भरोसा भी दिला रही है.

जनकपुरी इलाके में वार्ड 106 जहां बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला के समर्थन में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे, वहीं हरिनगर इलाके के वार्ड 100 फतेह नगर से कांग्रेसी प्रत्याशी अनुनीत कौर के समर्थन में कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल और अन्य कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.

Delhi MCD election 2022

जनकपुरी इलाके के बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला, जिनके पति पहले पार्षद और साउथ एमसीडी के मेयर भी रह चुके हैं, चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बारे में कहा कि यह चुनाव एक युद्ध है. इसके लिए वार रूम की शुरुआत हुई है और यह शुरुआत संसद प्रवेश वर्मा ने की है. अब असल में राम और रावण की सेना के बीच मुकाबला होगा और जीत सच का साथ देने वालों की होगी. उन्होंने दावा किया कि वार रूम से विरोधियों को पछाड़ने के लिए तमाम रणनीतियां तैयार की जाएंगी.

ये भी पढें: सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड_ शहजाद पूनावाला

वहीं, दूसरी तरफ हरिनगर इलाके के फतेह नगर वार्ड सौ से कांग्रेसी प्रत्याशी अनुनीत कौर, जिन्होंने आप का दामन छोड़ कर कांग्रेस के हाथ थामा वह पूरी तरह से आप और बीजेपी को पछाड़ने के दावे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किस तरह से इन पार्टियों ने लोगों को बेवकूफ बनाया हैं क्योंकि वह जब लोगों के बीच जा रही तो लोगों को कांग्रेस में फिर से एक नई उम्मीद और ऊर्जा दिखाई दे रही है. कहा कि कांग्रेस कभी खत्म नहीं हो सकती और इस एमसीडी चुनाव में न सिर्फ उनकी जीत बल्कि अन्य कांग्रेसी प्रत्याशियों की जीत के साथ हम नगर निगम में सरकार बनाने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.