ETV Bharat / state

दिल्ली के बादली में वार्ड नंबर 18 की जनता विधायक और आप प्रत्याशी से नाराज, कहा- किसी पार्टी को नहीं देंगे वोट

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:39 PM IST

उत्तरी दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में जहांगीरपुरी वार्ड 18 की जनता ने किसी भी पार्टी को वोट नहीं देने का ऐलान किया है. इस वार्ड की जनता विधायक और आप प्रत्याशी (mla and aap candidate)से नाराज है. इन लोगों का कहना है कि इस वार्ड के लोग 20 साल से टूटी सड़क और गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूर हैं.

विधायक और आप प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करती वार्ड संख्या 18 की जनता
विधायक और आप प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करती वार्ड संख्या 18 की जनता

नई दिल्ली : बादली विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुरी वार्ड 18 में चुनावी दौर में भी समस्याओ का अंबार लगा है. पिछले 5 सालों से लगातार लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. टूटी सड़कें, गंदा पानी और जलभराव की समस्याओं के बीच लोग रहने को आदि हो गए हैं. कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है. सालों से परेशान स्थानीय लोगों (people of ward) ने विधायक और आप प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम चुनाव में हिसाब लेंगे. किसी भी प्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे (not vote for any party).

20 साल से टूटी सड़क :राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. ऐसे में जिन इलाकों में पिछले कई सालों से समस्याएं बनी हुई हैं, वहां की जनता अब जनप्रतिनिधियों से हिसाब लेने को तैयार है. जनता का कहना है कि अगर प्रत्याशी यह वोट मांगने आए तो उनसे पिछले सालों के काम का हिसाब लिया जाएगा. स्थानीय प्रतिनिधि अजेश यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाती ये जनता जहांगीरपुरी के वार्ड 18 के जैन कॉलोनी की है. यहां पिछले कई सालों से कॉलोनी की सड़कें नहीं बनीं. लगभग 20 साल से इस कॉलोनी के लोग टूटी सड़कों के बीच रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें :- स्पेशल वार्ड स्कैन: पटपड़गंज में अतिक्रमण और जलभराव से परेशान लोग

विकास के नाम पर नहीं हुआ कोई काम : सड़कें बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है और दिल्ली सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन विकास के नाम पर यहां कोई काम नहीं हुआ है.बारिश के दिनों में यहां लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो जाता है. न तो पीने का साफ पानी आता है और न ही यह लोगों से किए हुए वादे पूरे हो रहे हैं. गुस्साए लोगों का तो ये भी कहना है कि विधायक और मौजूदा आप प्रत्याशी कभी यहां लोगों की समस्या सुनने तक के लिए नहीं आए .ऐसे में लोगों ने मन बना रखा है कि अगर कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने आएगा तो उससे 5 सालों का हिसाब लिया जाएगा. वे लोग बिना काम के वोट नहीं देंगे.

बादली में वार्ड नंबर 18 की जनता किसी पार्टी को नहीं देगी वोट
किसी को नहीं देंगे वोट :अब वार्ड 18 के जैन कॉलोनी के लोगों ने यह मन बना लिया कि वह इस नगर निगम चुनाव में किसी को वोट नहीं देंगे और अगर कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने आएगा तो उसे बैरंग वापस कर दिया जाएगा. ये गुस्सा पिछले कई सालों से समस्या झेल रहे लोगों का है. अब इसका चुनाव में उम्मीदवारों को कितना नुकसान होगा, यह तो समय ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें :- सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड: शहजाद पूनावाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.