ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रेम नगर की तोड़ी गई झुग्गीयां, खुले आसमान के नीचे रहने को लोग मजबूर

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:31 AM IST

दिल्ली के प्रेम नगर झुग्गी बस्ती को तोड़े जाने का (demolition of slums of Prem Nagar) मामला सामने आया है. लोगों का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. झुग्गीवासियों का कहना है कि मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है.

प्रेम नगर की झुग्गीयों को तोड़े जाने की खबर
प्रेम नगर की झुग्गीयों को तोड़े जाने की खबर

नई दिल्ली: दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर झुग्गी बस्ती को तोड़े जाने का (demolition of slums of Prem Nagar) मामला सामने आया है. यहां पर कई झुग्गीयों को तोड़ा गया है जिसके बाद वहां के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर झुग्गी बस्ती त्यागराज स्टेडियम के पास है और इस झुग्गी बस्ती में सैकड़ों लोग सालों से रहते आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि वे यहां सालों से रहते आ रहे हैं, लेकिन हमें बिना कोई जगह दिए ही हमारे झुग्गियों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी सिलसिले में अचानक बुधवार को प्रशासन पुलिस बल के साथ आई और यहां मौजूद कई झुग्गीयों को तोड़ दिया, जिसके बाद झुग्गियों में रहने वाले लोग बेघर हो गए हैं और उनको खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है.

लोगों ने बताया कि हमारी झुग्गियों को पुलिस बल की तैनाती में तोड़ा गया और हमें कुछ बताया नहीं गया. साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि यह मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है. झुग्गी वालों के वकील अभिषेक शर्मा का कहना है कि झुग्गी को खाली कराने को लेकर बीते दिनों उनके पास नोटिस आया था .उस नोटिस को लेकर हम कोर्ट गए हैं जिसकी अगली सुनवाई दिसंबर में है. वहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि जब तक अगली सुनवाई ना हो, तब तक कोई कार्रवाई यहां नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसके बावजूद भी यहां कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद झुग्गी वालों की परेशानियां और बढ़ी हैं, उनका बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया है.

प्रेम नगर की झुग्गीयों को तोड़े जाने की खबर

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस


बता दें कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर में स्थित झुग्गी बस्ती सालों से यहां हैं. इसमें रहने वाले लोगों की मानें तो उनका कहना है कि यहां 50 साल से लोग रह रहे हैं, लेकिन उनको दूसरा पक्का मकान दिए बिना ही उनको हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.