ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव : परिसीमन में कई गलियां हैं बुराड़ी में पर वोटर लिस्ट में कादीपुर वार्ड में, मतदाता हैं परेशान

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:20 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी नई मतदाता सूची (new voter list) उत्तरी दिल्ली के कादीपुर और बुराड़ी के हजारों लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. हुआ ये है कि परिसीमन में कौशिक एनक्लेव A- ब्लॉक और B- ब्लॉक की कई गलियों को कादीपुर वार्ड में रखा गया है और वोटर सेंटर भी राजकीय कन्या विद्यालय कादीपुर दर्शाया जा रहा है. जबकि परिसीमन में इन्हें बुराड़ी में (in delimitation in Burari) दर्शाया गया है.

नई वोटर लिस्ट
नई वोटर लिस्ट

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी नई वोटिंग लिस्ट से कादीपुर और बुराड़ी वार्ड के लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. कारण यह है नई वोटिंग लिस्ट में कौशिक एनक्लेव A- ब्लॉक और कौशिक एनक्लेव B- ब्लॉक की कई गलियों को कादीपुर वार्ड में दर्शाया गया है और पुलिस स्टेशन स्वरूप विहार बताया गया है. इन गलियों में करीब 12 हजार वोटर रहते हैं. इनका वोटर सेंटर भी राजकीय कन्या विद्यालय कादीपुर दर्शाया जा रहा है. इससे सैकड़ों वोटर परेशानी में पड़ गए हैं और राजनीतिक पार्टियों ने सुधार के लिए उठापटक आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें :- एमसीडी चुनाव : दिल्ली में छोटी राजनीतिक पार्टियां बिगाड़ सकती हैं आप और बीजेपी का खेल

आयोग के अधिकारी से भी की मुलाकात :इस संबंध में दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के बुराड़ी विधानसभा अधिकारी से भी मुलाकात की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इसमें सुधार कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के ARO ने राजनीतिक पार्टियों को नई वोटिंग लिस्ट वितरित की है. जिसमें कौशिक एनक्लेव ए-ब्लॉक सहित कौशिक एनक्लेव बी-ब्लॉक गली नंबर 10, 11, 12, 13, 14, 19, 20, 24, 37, और 39 को कादीपुर वार्ड में दर्शाया गया है.

राजनीतिक दल और मतदाता सभी नाराज : इन गलियों में करीब 12 हजार मतदाता निवास करते हैं. इस सूचना के बाद राजनीतिक दलों में भी हड़कंप मच गया है और मतदाताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है.:अब देखना यह है कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की ओर इसमें कब तक सुधार किया जाएगा. दरअसल उपरोक्त सभी गलियां वार्ड परिसीमन के मुताबिक बुराड़ी वार्ड में शामिल हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में इन्हें कादीपुर वार्ड में दर्शाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- राजेंद्र पाल गौतम के पीछे केजरीवाल की हिंदू विरोधी मानसिकता : गौरव भाटिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.