ETV Bharat / state

Man stabbed to death : नरेला में दोस्त की चाकू मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 6:21 PM IST

दिल्ली के नरेला इलाके के झुग्गियों में एक 19 साल के लड़के की उसके दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.आपसी कहासुनी के बाद इस निर्मम हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश में जुट गई है .

Stabbing of friend in Narela live
नरेला में दोस्त की चाकू मार हत्या लाइव Bharat

नरेला में दोस्त की चाकू मार हत्या लाइव

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के नरेला झुग्गियों में आपसी कहासुनी पर दोस्तों ने दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी .देर रात हुई इस हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. 19 साल के गुलशन की हत्या की लाइव तस्वीर देखकर पुलिस भी सन्न है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से गुलशन नाम के लड़के पर उसके दोस्तों के द्वारा कई बार चाकू से वार करते हुए देखा जा सकता है .बेटे की मौत से मां के साथ पूरा परिवार सदमे में है

नरेला झुग्गियों में देर रात बगल के ही एक दुकान से मोमोज खाकर लौटते समय दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई .कहासुनी बढ़ते बढ़ते इस हद तक पहुंच गई कि एक 19 साल के युवक गुलशन पर उसके दोस्तों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.ये पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई .स्क्रीन पर आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह दोस्त आपसी कहासुनी के बाद गुलशन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया और मौके से आरोपी सभी लड़के फरार हो गए.

वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गुलशन के शव को अपने कब्पोजे में ले लिया .जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है .अब तक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य फरार लड़कों की तलाश जारी है .जिन्हें भी जल्द पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है .

ये भी पढ़ें : crime in Delhi: गमला तोड़ने की शिकायत से नाराज पड़ोसी ने दो बहनों के साथ की मारपीट, तमाशा देखते रहे लोग

ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, मृतक के भाई ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

Last Updated : Oct 13, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.