ETV Bharat / state

दिल्ली: हटाए गए डीआईपी के डायरेक्टर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 2:29 PM IST

चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रसार निदेशालय (DIP) के डायरेक्टर मनोज कुमार द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में यह कार्रवाई हुई है.

dip director suspended from his post
हटाए गए डीआईपी के डायरेक्टर

नई दिल्ली: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रसार निदेशालय के डायरेक्टर मनोज कुमार द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. दरअसल, यह पूरा मामला निगम उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के अखबारों में छपे दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन से जुड़ा है.

आज हो रहे हैं उपचुनाव

दिल्ली के पांच वार्डों में आज निगम के उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 48 घंटे पहले प्रचार खत्म हो गया था. इसके बाद से किसी भी तरह जनता को किसी एक पार्टी के पक्ष में करने की कोशिशें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होती हैं. लेकिन बीते दिन, यानी शनिवार को दिल्ली के कई अखबारों में दिल्ली सरकार का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ.

अखबारों में छपा था विज्ञापन

चुनाव से ठीक एक दिन पहले अखबारों में प्रकाशित यह विज्ञापन, 20 फीसदी सर्कल रेट कम करने के दिल्ली सरकार के फैसले से जुड़ा था. इसे सीधे तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों से जोड़कर देखा गया. यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा और चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया.

आयोग ने भेजा था अधिकारियों को नोटिस

चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खैरवार, सूचना एवं प्रसार निदेशालय की सचिव पद्मिनी सिंगला और सूचना एवं प्रसार निदेशालय के डायरेक्टर मनोज कुमार द्विवेदी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. संतोषजनक जवाब न आने पर मनोज कुमार द्विवेदी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.