ETV Bharat / state

DU Cutoff: इस साल 0.25 फीसदी का उछाल, 99 फीसदी रही Highest कट-ऑफ

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:23 PM IST

डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इस बार आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की कट-ऑफ सबसे ज्यादा गई है.

99% गई Highest कट-ऑफ

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. गुरुवार देर रात डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.

डीयू एडमिशन के लिए पहली cut-off लिस्ट जारी

डीयू की कट-ऑफ लिस्ट सीबीएसई के परीक्षा परिणाम से प्रभावित दिखी, क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की कट-ऑफ सबसे ज्यादा गई है. बता दें कि हिन्दू कॉलेज में जहां बीए ऑनर्स (पोलिटिकल साइंस) की कट-ऑफ 99 फीसदी रही, तो वहीं जीसस ऐंड मैरी में मनोविज्ञान की कट-ऑफ 99 फीसदी गई है.

कटऑफ लिस्ट के मुताबिक 28 जून से 1 जुलाई (रविवार छोड़कर) तक दाखिले लिए जा सकते हैं.

डीयू के विभिन्न कॉलेजों की बात करें तो इस सत्र के लिए जारी की गई कट-ऑफ गत वर्ष के मुकाबले 0.25 फीसदी ज्यादा है. जहां गत वर्ष सबसे हाई कट-ऑफ 98.75 तक गई थी, जो लेडी श्रीराम कॉलेज द्वारा जारी की गई थी.

इस सत्र आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की कट-ऑफ सबसे ऊपर गयी है.

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की बात करें तो...

  • बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 98.75 फीसदी गई है.
  • बीकॉम ऑनर्स की कट-ऑफ 98.50 फीसदी है.

इसके अलावा हिंदू कॉलेज ने...

  • बीए इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 98.50 फीसदी रखी है.
  • बीए ऑनर्स इंग्लिश की कट-ऑफ 97.75 फीसदी गई है.
  • बीए ऑनर्स हिंदी 91 फीसदी है.
  • बीए ऑनर्स हिस्ट्री की 98 फीसदी.
  • बीए ऑनर्स दर्शनशास्त्र कि 92.50 फीसदी.
  • बीएससी ऑनर्स गणित कि 97.75 रखी है.

वहीं जीसस एंड मैरी कॉलेज के लिए...

  • बीए ऑनर्स मनोविज्ञान की दो कट-ऑफ जारी की हैं. जिसमें 12वीं में मनोविज्ञान में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए कट-ऑफ 98 फीसदी तय की है. इसके अलावा 99 फीसदी उन छात्रों के लिए, जिनके मनोविज्ञान विषय में 85 फीसदी से कम अंक हैं.
  • इसके अलावा कॉलेज ने बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की भी दो कट-ऑफ जारी की हैं. जिसके तहत इकोनॉमिक्स पढ़ने वालों के लिए 96.25 फीसदी और इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ने वालों के लिए 98.25 फीसदी रखी है.
  • इसके अलावा बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ 95 फीसदी गई है.
  • बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की कट-ऑफ 96.50 जारी की है.

बता दें कि मॉर्निंग शिफ्ट के कॉलेजों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम के कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दाखिले होंगे. वहीं डीयू द्वारा जारी की गई कट-ऑफ में दाखिले के लिए योग्य छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट साथ लेकर जाना अनिवार्य है. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस सत्र से लागू हो रही ईडब्ल्यूएस कोटे की अलग से कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई है.

Intro:नोट : कट ऑफ की कॉपी wrap से सेंड किया है ।

नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. बता दें कि गुरुवार देर रात डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. वहीं डीयू की कटऑफ लिस्ट सीबीएसई के परीक्षा परिणाम से प्रभावित दिखी क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की कटऑफ सबसे हाई गयी है. ज्ञात हो कि हिन्दू कॉलेज में जहां बीए ऑनर्स (पोलिटिकल साइंस) की कटऑफ 99 फीसदी रही तो वहीं जीसस ऐंड मैरी में मनोविज्ञान की कटऑफ 99 फीसदी गयी. बता दें कि पहली कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक 28 जून से 1 जुलाई ( रविवार छोड़कर ) तक दाखिले लिए जा सकते हैं.





Body:डीयू द्वारा सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गयी है. वहीं डीयू के विभिन्न कॉलेजों के कटऑफ की बात करें तो इस सत्र के लिए जारी की गई कटऑफ गत गत वर्ष के मुकाबले 0.25 फीसदी ज्यादा है. जहां गत वर्ष सबसे हाई कटऑफ 98.75 तक गयी थी जो फीसदी तक गयी थी जो लेडी श्रीराम कालेज द्वारा जारी की गई थी वहीं इस सत्र हिन्दू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99 फीसदी तक गयी है. बता दें कि इस सत्र आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की कटऑफ सबसे हाई गयी है. हिन्दू कॉलेज में बीए ऑनर्स (पोलिटिकल साइंस) की कटऑफ 99 फीसदी गयी है तो वहीं जीसस एंड मैरी कॉलेज ने भी साइकोलॉजी की कटऑफ 99 फीसदी निर्धारित की है.

वहीं श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की बात करें तो बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कटऑफ 98.75 रखी गई है जबकि बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 98.50 फीसदी गयी है. इसके अलावा हिंदू कॉलेज ने बीए इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 98.50 फ़ीसदी रखी है, बीए ऑनर्स इंग्लिश 97.75 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स हिंदी 91 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री के 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स दर्शनशास्त्र कि 92.50 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स गणित कि 97.75 रखी है.

वही जीसस एंड मैरी कॉलेज ने बीए ऑनर्स मनोविज्ञान की दो कट ऑफ जारी की है जिसमें 12वीं में मनोविज्ञान में 85 फ़ीसदी अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए कटऑफ 98 फ़ीसदी तय की है. इसके अलावा 99 फ़ीसदी उन छात्रों के लिए जिनके मनोविज्ञान विषय में 85 फ़ीसदी से कम अंक हैं. इसके अलावा कॉलेज ने बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की भी दो कट ऑफ जारी की है. जिसके तहत इकोनॉमिक्स पढ़ने वालों के लिए 96.25 फीसदी और इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ने वालों के लिए 98.25 फीसदी रखी है. इसके अलावा बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ 95 फ़ीसदी और बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की कट ऑफ 96.50 जारी की है.




Conclusion:बता दें कि मॉर्निंग शिफ्ट के कॉलेजों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम के कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दाखिले होंगे. वहीं डीयू द्वारा जारी की गई कटऑफ में दाखिले के लिए योग्य छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट साथ लेकर जाना अनिवार्य है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में इस सत्र से लागू हो रही ईडब्ल्यूएस कोटे की अलग से कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.