ETV Bharat / state

दिल्ली एसीबी के दफ्तर पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी, बताया गोपाल खारी पर भी हैं 50 से ज्यादा मामले दर्ज

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 2:24 PM IST

आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) यानी एसीबी ने पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले एसीबी के दफ्तर पहुंचे विधायक त्रिपाठी मे कहा कि गोपाल खारी पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज (registered on Gopal Khari) हैं और उन्हें नहीं लगता कि इस प्रकरण में उन्हें कुछ बोलने की जरूरत है.

दिल्ली एसीबी दफ्तर पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी
दिल्ली एसीबी दफ्तर पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी

नई दिल्ली : दिल्ली में निगम चुनाव के लिए टिकट के बदले पैसे मांगने के आरोप में आम आदमी पार्टी यानी आप (AAP) विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) यानी एसीबी के सामने पेश हुए. एसीबी दफ्तर पहुंचने पर विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उस पर 50 से ज्यादा मामले (more than 50 cases) पहले से ही दर्ज हैं. मुझे नहीं लगता कि उस पर मुझे कुछ बोलना चाहिए, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज, केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बताया दिल्ली के ठग

ऐसे व्यक्ति के बारे में बोलने की जरूरत नहीं : पूछताछ के लिए पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसीबी दफ्तर से बाहर आकर कहा कि गोपाल खारी खुद ही दलाली के काम में लगा हुआ है. उसके खिलाफ 50 मामले पहले से चल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि इस तरह के व्यक्ति के खिलाफ कुछ बोलने की जरूरत है. कानून अपना काम करेगा. दिल्ली सरकार की एसीबी ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पैसे के बदले दिल्ली में निगम चुनाव का टिकट देने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया है. एसीबी ने विधायक के करीबी रिश्तेदार और उसके दो सहयोगियों को पार्टी के एक कार्यकर्ता की पत्नी को टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मनीष सिसोदिया ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग : यह मामला सामने आने के बाद बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि यह संतोष की बात है और इस घटना से पता चलता है कि आप टिकट नहीं बेचती. यह परीक्षा है और आम आदमी पार्टी इसमें पास हुई है. किसी ने पैसे ले लिए लेकिन उस शख्स को टिकट नहीं मिला. बीजेपी ने यह मामला सामने आने के बाद अखिलेश पति त्रिपाठी और गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की थी.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली लोकायुक्त की अदालत में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.