ETV Bharat / state

Yamuna Development Authority: आवासीय योजना का समय 4 सितंबर तक बढ़ा, जानें वजह

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 10:31 PM IST

आवासीय योजना का समय 4 सितंबर तक बढ़ा
आवासीय योजना का समय 4 सितंबर तक बढ़ा

यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना की स्कीम की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. जिन लोगों ने आवासीय भूखंड का आवेदन नहीं किया था वो अब वो आसानी से कर सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण में आवासीय भूखंड लेने वालों को अब कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. जिन लोगों ने आवासीय भूखंड का आवेदन नहीं किया था वो अब आसानी से कर सकते हैं. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना शुक्रवार को समाप्त होने वाली थी. लेकिन प्राधिकरण ने योजना की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ा दी है.

योजना में बृहस्पतिवार तक आवेदन करने वालों की संख्या 93,617 तक पहुंच गई. एक लाख से अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है. 18 अक्टूबर को लॉटरी निकालकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा.

यमुना विकास प्राधिकरण ने सात अगस्त को 1184 भूखंड की योजना निकाली थी. इस योजना में 919 भूखंड सामान्य वर्ग व शेष आरक्षित वर्ग जिसमें किसान, दिव्यांग आदि हैं, उनके लिए आरक्षित हैं. यमुना प्राधिकरण के द्वारा आवासीय भूखंड योजना को प्राधिकरण के सेक्टर 16,17 और 20 में लॉन्च किया गया है, जिसके लिए आवेदन का शुल्क 590 रुपए ऑनलाइन करना होगा.

आवासीय भूखंड के क्षेत्रफल की बात की जाए तो 120 मीटर, 162 मीटर 200 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 2000 मीटर है. प्राधिकरण के द्वारा लॉन्च की गई आवासीय भूखंड योजना में अगर आपका प्लॉट निकलता है तो उसके लिए प्राधिकरण ने 24,600 रूपए प्रति वर्ग मीटर की धनराशि निर्धारित की है.

अधिकारी का बयान: प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि चार सितंबर को योजना समाप्त होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद योजना में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची जारी की जाएगी. अगर भूखंड की संख्या के सापेक्ष एक मुश्त भुगतान करने वालों की संख्या अधिक होगी ताे लॉटरी में केवल उन्हें ही शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने का सपना होगा पूरा, जल्द ही आवासीय भूखंड योजना लॉन्च करेगा यमुना प्राधिकरण
  2. Greater Noida Authority जल्द करेगा आवासीय फ्लैटों की योजना लॉन्च, घर बनाने का सपना होगा पूरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.